तमिलनाडु में अनोखे तरीके से चुनाव प्रचार, जयललिता की AI जेनरेटेड वीडियो के जरिए की जा रही वोट की डिमांड

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2024 - 06:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं, प्रत्यक्षियों द्वारा जोरों- शोरों से प्रचार किया जा रहा है। तमिलनाडु के धर्मपुरी में अनोखे तरीके से चुनाव का प्रचार किया जा रहा है। यहां के एक कैंडिटेड डॉ. अशोकन चुनाव प्रचार के लिए रोबोट का सहारा लिया है। यह रोबोट लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

वीडियो में देखा जा सकता है कि रोबोट ने एआईएडीएमके का शॉल लेकर लोगों से वोट की अपील कर रहा है। रोबोट में एक स्क्रीन भी है। स्क्रीन पर एमजीआर और जयललिता लोगों से एआईएमडीके के लिए वोट की अपील कर रही हैं। वहीं रोबोट पिछली सरकार के कुछ प्लान के बारे में लोगों को जानकारी भी दे रहा है। स्क्रीन के अलावा रोबोट के हाथ में एक ट्रे भी लगाया हुआ है, जहां पार्टी के प्रत्याशी का पेमफ्लेट और चुनाव सामग्रियां रखी हुई है।

इस रोबोट को देखने के लिए बस स्टैंड पर भारी भीड़ देखी जा सकती है।  ऐसी भीड़भाड़ वाले जगहों पर चहलकदमी कर रहा यह रोबोट बरबस लोगों को आकर्षित करता दिख रहा है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News