भारत के इन राज्यों में मिलती है सबसे सस्ती शराब, कीमत सुनकर हो जाएंगे हैरान

punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 04:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क : यदि आप शराब के शौकीन हैं और अपने शहर में महंगी शराब से परेशान हैं, तो जान लें उन राज्यों और शहरों के बारे में जहां शराब की कीमतें काफी कम हैं। देश में कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां एक्साइज ड्यूटी कम होने और स्थानीय उत्पादन के कारण शराब आसानी से और सस्ती कीमत में उपलब्ध होती है। आइए जानते हैं उन जगहों के बारे में जहां शराब का लुत्फ कम खर्च में उठाया जा सकता है।

एक्साइज ड्यूटी कम होना है वजह
सस्ती शराब की बात सबसे पहले गोवा का नाम आता है। दिल्ली में जहां एक बोतल शराब की कीमत लगभग 1500 रुपए है, वहीं गोवा में वही बोतल करीब 1100 रुपए में मिल जाती है। इसका मुख्य कारण एक्साइज ड्यूटी का कम होना है। गोवा में लिकर पर केवल 55 फीसदी एक्साइज ड्यूटी है, जबकि अन्य राज्यों में यह कहीं अधिक है। गोवा सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह ड्यूटी कम रखी है।

यहां मिलती है सस्ती शराब
गोवा के बाद हरियाणा का नाम आता है। दिल्ली, बैंगलुरु और मुंबई जैसे महंगे शहरों के मुकाबले हरियाणा में शराब की कीमत काफी कम है। यहां लिकर पर केवल 43 फीसदी एक्साइज ड्यूटी लगती है। यही कारण है कि दिल्ली के लोग सस्ती शराब के लिए अक्सर हरियाणा का रुख करते हैं। गोवा और पुडुचेरी की तरह, दमन भी यूनियन टेरिटरी होने की वजह से सस्ती शराब उपलब्ध कराता है। गुजरात में शराब बैन होने के कारण, गुजरात के लोग अक्सर वीकेंड पर दमन जाकर सस्ती शराब का आनंद उठाते हैं।

पहाड़ी राज्यों में सस्ती शराब
सिक्किम भी उन राज्यों में शामिल है जहां शराब की कीमतें कम हैं। इसका कारण है कम एक्साइज ड्यूटी और राज्य की अपनी डिस्टलरीज। हिमाचल प्रदेश भी सस्ती शराब के लिए जाना जाता है। इसके अलावा, लद्दाख को भी शराब की कम कीमत के लिए पसंद किया जाता है। यहां ऊंची पहाड़ियों के अलावा शराब की कीमतें देश के कई महंगे शहरों से काफी कम हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News