Earthquake: भारत के इस राज्य में कांपी धरती, महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, लोगों में सहम का माहौल

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 09:24 AM (IST)

नेशनल डेस्क। भारत के केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और पड़ोसी देश चीन में भूकंप के हल्के से मध्यम दर्जे के झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने इन दोनों घटनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि लेह में 3.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया जबकि चीन के झिंजियांग क्षेत्र में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया।

 

लद्दाख के लेह में 3.7 तीव्रता का भूकंप

लद्दाख के लेह में रविवार को रिक्टर पैमाने पर 3.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। NCS के अनुसार इस भूकंप का केंद्र ज़मीन की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया। गौरतलब है कि लेह में इसके पहले 21 अक्टूबर 2025 को भी दोपहर में 3.7 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र 90 किलोमीटर की गहराई पर था।

 

चीन के झिंजियांग में 4.4 तीव्रता का झटका

चीन के झिंजियांग क्षेत्र में सोमवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता लेह से अधिक थी। चीन के झिंजियांग में सोमवार को तड़के 1 बजकर 26 मिनट पर 4.4 तीव्रता का भूकंप आया। NCS ने बताया कि यह भूकंप केवल 10 किलोमीटर की उथली गहराई पर आया था। आमतौर पर सतह के करीब (उथली गहराई) आने वाले भूकंप अधिक खतरनाक माने जाते हैं क्योंकि उनकी ऊर्जा ज़मीन की सतह पर अधिक प्रभाव डालती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र रहा है जहां 20वीं सदी की शुरुआत से अब तक 6 या उससे ज्यादा तीव्रता वाले 800 से अधिक भूकंप महसूस किए जा चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi