शराबियों के लिए राहत की खबर! अब इस ऐप की मदद से जानें किस दुकान पर मिलेगी आपके पसंदीदा ब्रैंड की शराब

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 01:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क : अगर आप भी अपनी पसंद की शराब लेने के लिए एक दुकान से दूसरी और फिर तीसरी दुकान तक भटकते-भटकते थक चुके हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबर है। दिल्ली आबकारी विभाग ने एक नया मोबाइल ऐप E-Abkari पेश किया है, जो आपकी यह समस्या दूर कर देगा। अब आपको हर ठेके पर जाकर पूछने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि ऐप बताएगा कि कौन-सी दुकान पर कौन-सा ब्रैंड उपलब्ध है।

क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं?

E-Abkari ऐप को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि यह शराब की दुकानों का पूरा स्टॉक दिखा सके।

ऐप पर आप आसानी से जान पाएंगे:

  • आपकी पसंदीदा ब्रैंड किस दुकान पर उपलब्ध है
  • वहां कितना स्टॉक बचा है
  • दुकान का सटीक लोकेशन
  • किस दुकान पर भीड़ कम या ज्यादा है (आगे आने वाली सुविधा)
  • ऐप से ही शिकायत दर्ज करने का विकल्प

फिलहाल यह ऐप ट्रायल वर्ज़न में उपलब्ध है और एंड्रॉयड फोन पर Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है। जल्द ही इसका आधिकारिक लॉन्च भी होगा। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, लोगों द्वारा मिलावटी शराब और दुकानों पर ओवरचार्जिंग की शिकायतें मिल रही थीं। नया ऐप इन समस्याओं से निपटने में मदद करेगा, क्योंकि यूज़र सीधे ऐप से शिकायत भी कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें - बड़ी राहत! आज इतना सस्ता हुआ सोना... चांदी में भी आई गिरावट, जानें 24K और 22K के ताजा रेट

ऐप का इस्तेमाल कैसे करें?

ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसे खोलें, जहां आपको पांच मुख्य ऑप्शन दिखेंगे।

अगर आप यह देखना चाहते हैं कि आपकी मनचाही शराब किस दुकान पर उपलब्ध है, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें:

1. 'Vendors Wise Stock' ऑप्शन चुनें

2, ऐप आपसे तीन जानकारी मांगेगा:

  • किस कॉर्पोरेशन की दुकान देखनी है
  • कौन-सी दुकान चुननी है
  • कौन-सा ब्रैंड चेक करना है

3, जैसे ही आप यह जानकारी भरेंगे, आपके सामने उस ब्रैंड की उपलब्धता का पूरा विवरण आ जाएगा।

कब तक सभी के लिए उपलब्ध होगा ये ऐप?

हालांकि ऐप अभी ट्रायल मोड में है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसे पूरी तरह लॉन्च कर दिया जाएगा। शुरुआत में यह ऐप केवल दिल्ली के लोगों के लिए जारी किया गया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News