Post Office Scheme: पति-पत्नी को तोहफा! अब MIS स्कीम में ₹4 लाख जमा करने पर हर महीने मिलेगा इतना ब्याज, जानकर हो जाएंगे हैरान

punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 05:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: वित्तीय सुरक्षा और नियमित आय के लिए पोस्ट ऑफिस की मासिक आय योजना (MIS) निवेशकों के बीच पसंदीदा विकल्प बन चुकी है। इस योजना में एकमुश्त राशि जमा करने पर हर महीने निश्चित ब्याज मिलता है, और निवेश पर कोई जोखिम नहीं होता क्योंकि यह पूरी तरह सरकारी योजना है।

MIS में निवेश और ब्याज की जानकारी:
पोस्ट ऑफिस MIS पर वर्तमान वार्षिक ब्याज दर 7.4% है।
➤ न्यूनतम निवेश: 1,000 रुपये।
➤ अधिकतम निवेश: व्यक्तिगत खाता 9 लाख रुपये, संयुक्त खाता 15 लाख रुपये तक।
➤ संयुक्त खाते में अधिकतम तीन लोग शामिल हो सकते हैं।


खाता 5 साल में मैच्योर होता है।
यदि पति-पत्नी मिलकर MIS में 4 लाख रुपये का निवेश करते हैं, तो उन्हें हर महीने 2,467 रुपये निश्चित ब्याज के रूप में मिलेगा। योजना 5 साल बाद समाप्त होती है, और मैच्योरिटी पर जमा राशि सहित ब्याज सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

MIS खाता खोलने के नियम:
➤ MIS खाता खोलने के लिए डाकघर में बचत खाता होना जरूरी है।
➤ यदि बचत खाता नहीं है, तो पहले बचत खाता खुलवाना आवश्यक है।
➤ खाता जीवनसाथी के साथ संयुक्त रूप से भी खोला जा सकता है।
➤ विशेषज्ञों का कहना है कि पोस्ट ऑफिस MIS योजना लंबी अवधि में सुरक्षित और नियमित आय का बेहतरीन साधन है। सरकारी नियंत्रण में होने की वजह से निवेशकों को धन की पूरी सुरक्षा मिलती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi