जम्मू कश्मीर: बडगाम में सैनिक की हत्या के मामले में लश्कर के आतंकियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल

punjabkesari.in Monday, Nov 07, 2022 - 07:42 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में इस साल की शुरुआत में सेना के एक जवान की हत्या से जुड़े मामले में पुलिस ने सोमवार को लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादियों समेत पांच लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, "बडगाम के लोकीपोरा खाग में छुट्टी पर गए एक सैन्यकर्मी का अपहरण कर हत्या करने की आतंकी घटना के मामले में पुलिस ने आज निम्नलिखित पांच आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया।"

आरोप-पत्र में जिन लोगों के नाम हैं, उनमें तीन आतंकवादी शामिल हैं, जो सिपाही की हत्या के एक महीने बाद सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए थे।

आतंकवादियों का एक मददगार (ओवरग्राउंड वर्कर) जहां जेल में है वहीं एक अन्य आरोपी - एक पाकिस्तानी आतंकवादी गाजी भाई, उर्फ पठान ऊर्फ उस्मान भाई - फरार है।

आरोप-पत्र के अनुसार, सात मार्च, 2022 को रात लगभग साढ़े नौ बजे खाग पुलिस स्टेशन को छुट्टी पर आए सेना के एक सेवारत जवान मोहम्मद समीर मल्ला की गुमशुदगी की शिकायत मिली।

प्रवक्ता ने कहा, "3 दिन बाद 10 मार्च को विशेष सूचना पर सेना के लापता जवान का शव बरामद किया गया। पीड़ित का शव लाब्रान खाग गांव के खेतों में दबा मिला था।"

जांच के दौरान आतंकवादियों के मददगार अतहर इलाही शेख को पकड़ा गया। प्रवक्ता ने कहा कि शेख ने स्वीकार किया कि उसने लश्कर-ए-तैयबा के अन्य चार आतंकवादियों के साथ सात मार्च को मल्ला का अपहरण किया और उसे प्रताडि़त किया जिसके परिणामस्वरूप उसकी मृत्यु हो गई।

उन्होंने कहा, "21-22 अप्रैल 2022 को मालवा कुंजर गांव में आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में उपरोक्त अपराध में शामिल तीन आतंकवादी मारे गए।"

उन्होंने बताया कि घटना में शामिल एक आतंकवादी अब भी फरार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Related News