इन राज्यों में आज होली पर रंगों संग बादल भी बरसेंगे....IMD ने बताया कैसा रहेगा मौसम का हाल
punjabkesari.in Wednesday, Mar 08, 2023 - 08:32 AM (IST)

नई दिल्ली: देशभर में लोग आज होली का त्योहार मना रहे है। वहीं, आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, देश के कुछ राज्यों में आज मौसम भी भारी करवट ले सकता है ऐसे में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के कुछ इलाकों में आज हल्की बारिश हो सकती है। मुंबई में अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ बिजली चमकने और हल्की बारिश होने की संभावना है।
वहीं, दिल्ली में आसमान लगभग साफ रहेगा और बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री के आसपास रहेगा. होली के मौके पर कोटा, जयपुर के कुछ हिस्सों, अहमदाबाद, पुणे, नासिक, नागपुर, भोपाल और इंदौर में बारिश की संभावना है।
मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान, पश्चिमी हिमालय पर एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है। पश्चिमी हिमालय और सिक्किम के कुछ हिस्सों में हिमपात भी संभव है। राजस्थान के पूर्वी हिस्सों, पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में एक-दो जगहों पर बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।