बदलेगा मौसम का मिज़ाज, इन 7 जिलों में 5 से 8 मई तक गरजेंगे बादल, गिरेंगे ओले, जानें अपने राज्य का हाल

punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 08:39 AM (IST)

नेशनल डेस्क। गुजरात के लोग जो पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं उनके लिए मौसम विभाग ने एक राहत की खबर दी है। हालांकि यह राहत अपने साथ कुछ चुनौतियां भी लेकर आ रही है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में बेमौसम बारिश की भविष्यवाणी की है जिसके चलते बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार 8 मई तक राज्य में तेज हवाओं के साथ अचानक बारिश होने की संभावना है। खासकर कच्छ जिले के अलावा बनासकांठा, अरावली और साबरकांठा के कुछ इलाकों में और सौराष्ट्र के राजकोट, अमरेली और गिर सोमनाथ जिलों में गरज और बिजली के साथ भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान कुछ जगहों पर बड़े ओले भी गिर सकते हैं।

PunjabKesari

 

सौराष्ट्र के कुछ हिस्सों में खासकर 8 मई को भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम में इस अप्रत्याशित बदलाव के कारण सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के आम किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है जिनकी फसलें पकने की कगार पर हैं। इसके बाद 11 से 20 मई के बीच हवा की गति तेज रहने का अनुमान है। वहीं 25 मई से 4 जून के बीच अरब सागर में चक्रवात बनने की संभावना भी जताई गई है जिसके चलते इस बार अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में मानसून के जल्दी पहुंचने के आसार हैं।

PunjabKesari

 

अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने यह भी जानकारी दी है कि राज्य में अगले पांच दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक 5 मई से लेकर 9 मई 2025 तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश होगी। इसके साथ ही बिजली गिरने और तेज आंधी की भी संभावना है। हालांकि इसके बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।

जहां इस बेमौसम बारिश के अलर्ट ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं वहीं गर्मी से परेशान लोगों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। अब देखना यह होगा कि यह बारिश गुजरात के मौसम और आम जनजीवन पर क्या प्रभाव डालती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News