अश्लीलता के खिलाफ CM हिमंत बिस्वा का एक्शन, रणवीर इलाहाबादिया समेत 5 पर केस दर्ज
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 08:47 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_20_15_1863284856.jpg)
नेशनल डेस्क : यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। असम पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। रणवीर इलाहबादिया के साथ-साथ यूट्यूबर्स आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और अन्य के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है।
असम पुलिस ने स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के हालिया एपिसोड में कथित तौर पर 'अश्लीलता को बढ़ावा देने और अश्लील चर्चा में शामिल होने' के आरोप में रणवीर इलाहबादिया और समय रैना सहित अन्य इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स (Twitter) पर एक पोस्ट में कहा कि यूट्यूबर्स और इन्फ्लुएंसर्स आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मखीजा और अन्य का नाम भी एफआईआर में अश्लीलता को बढ़ावा देने के लिए शामिल किया गया है।
'इंडियाज गॉट लेटेंट' नामक शो में अश्लीलता को बढ़ावा देने और यौन रूप से स्पष्ट और अश्लील चर्चा में शामिल होने के लिए गुवाहाटी क्राइम ब्रांच ने साइबर पीएस केस नंबर 03/2025 के तहत धारा 79/95/294/296 बीएनएस 2023 के तहत आईटी एक्ट, 2000 की धारा 67 के साथ सिनेमैटोग्राफ एक्ट 1952 की धारा 4/7 के साथ महिलाओं का अश्लील चित्रण (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4/6 के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल जांच चल रही है।