''नाम सुनकर सब रह जाएंगे हैरान...'' रवि किशन CM पद को लेकर किया बड़ा खुलासा
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 03:34 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_15_34_282472744ravi.jpg)
नेशनल डेस्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ऐतिहासिक जीत के बाद एक सवाल जो सबसे ज्यादा चर्चा में है, वह है पार्टी का मुख्यमंत्री (सीएम) चेहरा कौन होगा? पार्टी के भीतर इस मुद्दे पर सस्पेंस बना हुआ है और बीजेपी सांसद रवि किशन ने इस पर चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जब सीएम का नाम सामने आएगा, तो सबका मुंह खुला रह जाएगा। गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री के लिए नाम को लेकर चल रही चर्चाओं पर अपनी राय दी। उन्होंने कहा, "कयास मत लगाइए, जब नाम आएगा तो सबका मुंह खुला रह जाएगा।" उनके इस बयान ने दिल्ली में सीएम चेहरे को लेकर गहरी चर्चा छेड़ दी है। रवि किशन ने बीजेपी के संगठन की ताकत की भी तारीफ की और कहा कि पार्टी में एक कार्यकर्ता और पार्षद भी मुख्यमंत्री बन सकता है।
बीजेपी की ताकत और कार्यकर्ताओं की भूमिका
रवि किशन ने बीजेपी के संगठन को सबसे बड़ी ताकत बताया और कहा कि यह पार्टी कार्यकर्ताओं के दम पर चलती है। उनका मानना है कि बीजेपी में आखिरी पंक्ति में बैठा कार्यकर्ता भी रातों-रात स्टार बन सकता है। इसका उदाहरण उन्होंने हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के नामों से दिया।
क्या पूर्वांचल समुदाय से होगा दिल्ली का मुख्यमंत्री?
दिल्ली के मुख्यमंत्री के सवाल पर रवि किशन ने कहा कि इस बार पार्टी आलाकमान पर भरोसा है और वह बेहद समझदारी से फैसला लेगा। उन्होंने पूर्वांचल समुदाय से सीएम के नाम पर सवाल किए जाने पर कहा, "हमारा आलाकमान बहुत ही बुद्धिमान है।" उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में भारत एक विकसित देश बनेगा और यह देश विश्व गुरु के रूप में उभरेगा।
सनातन धर्म और महाकुंभ पर भी की बात
रवि किशन ने महाकुंभ के दौरान सनातन धर्म के जागरण की बात की और कहा कि सनातनी जब वहां जा रहे हैं तो इसमें किसी को क्या दिक्कत है। उन्होंने विपक्ष को इस मुद्दे पर राजनीति न करने की सलाह दी और कहा कि सभी लोग अपनी आस्था के अनुसार महाकुंभ में जा रहे हैं और खुश हैं।
बीजेपी की दिल्ली में ऐतिहासिक जीत
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है। बीजेपी के लिए यह जीत बहुत बड़ी साबित हुई है, और अब सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि पार्टी अपना मुख्यमंत्री चेहरा कौन चुनेगी। रवि किशन के बयान से यह साफ हो गया है कि सीएम के नाम को लेकर कोई चौंकाने वाला फैसला लिया जाएगा।