कनाडाई सांसद ने जयशंकर से मुलाकात कर कहा, कनाडा-भारत संबंध ‘बहुत महत्वपूर्ण''
punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2024 - 10:54 PM (IST)
नई दिल्लीः कनाडा के सांसद चंद्रकांत आर्य ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात के बाद कहा कि कनाडा-भारत संबंध “दोनों देशों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।” विदेश मंत्री ने सोमवार को ‘एक्स' पर लिखा, “कनाडाई सांसद चंद्रकांत आर्य से मिलकर प्रसन्नता हुई। भारत-कनाडा मैत्री के सच्चे समर्थक के रूप में, उनके विचारों की सराहना करता हूं।”
Delighted to meet Canadian MP Chandrakanth Arya.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) August 12, 2024
As a genuine advocate of India - Canada friendship, appreciate his views and value his insights.@AryaCanada pic.twitter.com/JSgSSvoPff
जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच पर मुलाकात की एक तस्वीर भी साझा की। वहीं, आर्य ने कहा, “ कनाडा-भारत संबंध दोनों देशों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। जैसा कि भारत में निवर्तमान कनाडाई उच्चायुक्त ने कुछ महीने पहले कहा था, ‘दीर्घावधि में, कनाडा और भारत के रणनीतिक हित पूरी तरह से एक दूसरे से जुड़े हुए हैं।”
उन्होंने कहा, “आर्थिक संबंध, विशेष रूप से भारत में कनाडाई निवेश मजबूत हो रहा है।” आर्य ने कहा, “भारत के कुशल पेशेवर हमारी मानव प्रतिभा की आवश्यकताओं को पूरा कर रहे हैं। हमारे पास भारत से बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय छात्र हैं। हमें न केवल इसे बनाए रखने बल्कि इसे अगले स्तर तक ले जाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।”