Takiya Masjid demolished: महाकाल मंदिर के पास मस्जिद पर चला बुलडोजर, 230 से ज्यादा मकानों को भी किया जा रहा ध्वस्त

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 06:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उज्जैन में महाकाल मंदिर के पास स्थित बेगमबाग कॉलोनी के 230 से ज्यादा मकानों को प्रशासन और पुलिस की देखरेख में तोड़ने की कार्रवाई की गई। इस दौरान धर्म स्थल तकिया मस्जिद भी ध्वस्त कर दी गई। हालांकि, कुछ लोगों ने विरोध किया और पथराव की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने स्थिति को तुरंत संभाल लिया और कार्रवाई जारी रही। प्रशासन ने पथराव की घटना की पुष्टि नहीं की, लेकिन पुलिस ने कहा कि यदि ऐसा हुआ है, तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से चल रही
शनिवार दोपहर 3 बजे तक 100 मकानों को तोड़ दिया गया था, और एडीएम व महाकाल मंदिर के प्रभारी प्रशासक ने बताया कि इस कार्रवाई को पूरा करने में एक या दो दिन का समय और लग सकता है। अभी तक यह कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है, और प्रभावित लोग अपने मकान खाली कर प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं।

HC के फैसले के बाद प्रशासन ने उठाया कदम 
यह कार्रवाई महाकाल मंदिर क्षेत्र के विस्तारीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए की गई है। पहले यह कॉलोनी प्रशासन की योजनाओं में अड़चन डाल रही थी, लेकिन अब उच्च न्यायालय के फैसले के बाद प्रशासन ने इसे हटाने का कदम उठाया। प्रशासन ने कॉलोनी में मुनादी करवाई और लोगों को अपने घर खाली करने की अंतिम सूचना दी। इसके बाद नगर निगम और प्रशासन के अधिकारियों ने मिलकर जेसीबी और पोकलेन मशीनों के जरिए मकान तोड़े।

रात में नोटिस थमाए- प्रभावित
कुछ लोगों का आरोप था कि उन्हें अपने घर खाली करने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया गया और मुआवजा भी बहुत कम मिला। प्रभावितों का कहना था कि उन्हें 8 बजे रात में नोटिस थमाए गए और अगले दिन ही घरों को तोड़ दिया गया। महाकाल लोक के विस्तारीकरण के लिए यह कार्रवाई की जा रही है, जिसमें नगर निगम और प्रशासन की पूरी टीम, 6 जेसीबी और पोकलेन मशीनों के साथ मौजूद थी। इस कार्रवाई में 257 मकानों पर कार्रवाई की जाएगी, जिनमें से कुछ मामलों का निपटारा अभी कोर्ट में चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News