अचानक आई बाढ़ में डूबने से BSF जवान की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 10:45 PM (IST)

नेशनल डेस्कः सीमा सुरक्षा बल का एक जवान बुधवार को जम्मू के निकट अखनूर सेक्टर में गश्त के दौरान अचानक आई बाढ़ में डूब गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि जवान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर प्रागवाल क्षेत्र में परिचालन तैनाती वाले दल का हिस्सा था और अचानक आई बाढ़ के तेज प्रवाह में बह गया। उन्होंने बताया कि बाद में बचाव अभियान के दौरान उसका शव बरामद किया गया।
सीमा सुरक्षा बल ने एक पोस्ट में कहा, "हम बीएसएफ के बहादुर कांस्टेबल राजीब नूनिया को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने जम्मू (जिले) के अखनूर इलाके में परिचालन तैनाती के दौरान राष्ट्र की सेवा में कर्तव्य का पालन करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया।"
बीएसएफ ने कहा, "उन्होंने अटूट साहस, प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ शहादत प्राप्त की। उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।" उन्होंने कहा कि बीएसएफ के महानिदेशक और सभी श्रेणी के कर्मचारी उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।