गुप्तांग कुचला...फिर हाथ-पैर बांधकर फेंका शव, प्रेम प्रसंग में युवक को मिली दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 03:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: यूपी के पीलीभीत जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां के बीसलपुर कस्बे के निवासी एक 28 वर्षीय युवक की प्रेम प्रसंग की वजह से गला रेतकर हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं उसके गुप्तांगों को बुरी तरह से क्षत-विक्षत कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
PunjabKesari
क्या कहती है पुलिस?
इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह को बुधवार को बरकापुर गांव में नहर के पास एक शव के बारे में सूचना मिली। उन्होंने बताया कि, ‘‘हमारी टीम ने नहर के पास झाड़ियों से मुजम्मिल का क्षत-विक्षत शव बरामद किया। पोस्टमार्टम में पुष्टि हुई कि गला रेतकर उसकी हत्या की गई और उसके गुप्तांग भी क्षत-विक्षत थे।'' बीसलपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रतीक ने बताया कि शव और वारदात में इस्तेमाल की गई कार बरामद कर ली गई है। उन्होंने बताया, ‘‘पीलीभीत के रिछौला गांव के दो संदिग्ध अरहान और उसके दोस्त गुड्डू को हिरासत में लिया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या, संदिग्धों के परिवार की एक महिला के साथ मुजम्मिल के कथित प्रेम प्रसंग के कारण शुरू हुई रंजिश का नतीजा है।'
PunjabKesari
मृतक के पिता ने लगाया गंभीर आरोप
मुजम्मिल के पिता शमसुद्दीन के मुताबिक, उनका बेटा एक मोबाइल टावर कंपनी में काम करता था और मंगलवार सुबह घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। शमसुद्दीन ने आरोप लगाया, ‘‘जब हमने उसे कॉल करने की कोशिश की, तो उसका फोन बंद था। हमने बीसलपुर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। मुजम्मिल का कुछ लोगों के साथ झगड़ा था और मुझे संदेह है कि वे ही उसकी हत्या के लिए जिम्मेदार हैं।''
PunjabKesari
आरोपियों ने कबूला जुर्म
बीसलपुर पुलिस के निरीक्षक (अपराध) विनोद कुमार शर्मा ने खुलासा किया, ‘‘अरहान और गुड्डू ने हत्या की बात कबूल कर ली है। मुजम्मिल का कथित तौर पर अरहान के परिवार की एक महिला से प्रेम प्रसंग था, जिसके कारण पहले भी उनके बीच विवाद हुआ था।'' शर्मा ने कहा, ‘‘बदला लेने के लिए संदिग्धों ने बीसलपुर इलाके में मुजम्मिल की हत्या की, उसके शव को बांधकर कार में बरेली ले गए और वहां फेंक दिया।'' पुलिस ने कहा कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई और जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News