गुरुग्राम: पॉश कॉलोनी में साइकिल चला रहे बिज़नेसमैन को सैंट्रो ने कुचला, CCTV में कैद हुआ दर्दनाक हादसा

punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 04:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुरुग्राम के DLF फेज़-2 में बुधवार सुबह हुए हिट-एंड-रन मामले में घायल हुए बिज़नेसमैन की मौत हो गई है। 58 वर्षीय अमिताभ जैन रोज की तरह सुबह साइकिल चलाने निकले थे। लगभग 7:15 बजे जब वह बाईं लेन में आराम से साइकिल चला रहे थे, तभी पीछे से आ रही एक हुंडई सैंट्रो कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जैन वहीं सड़क पर गिर पड़े और कार चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया।

CCTV ने खोला पूरा मामला
घटना इलाके के कई CCTV कैमरों में रिकॉर्ड हो गई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि सड़क लगभग खाली थी और जैन अपनी साइकिल बिल्कुल लेफ्ट साइड में चला रहे थे। पीछे से सैंट्रो कार आ रही है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि ड्राइवर ने धीमा करके ओवरटेक क्यों नहीं किया। यही बात पुलिस को भी चौंका रही है।


चोटें गंभीर, अस्पताल में तोड़ा दम
हादसे के तुरंत बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और जैन को अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, उनकी चोटें बेहद गंभीर थीं, जिसके चलते उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।


पुलिस को मिला बड़ा सुराग
CCTV रिकॉर्डिंग की मदद से पुलिस कार का रजिस्ट्रेशन नंबर पता करने में सफल रही। इसके आधार पर वाहन मालिक की पहचान कर ली गई है। लेकिन जब पुलिस रजिस्ट्रेशन रिकॉर्ड में दर्ज पते पर पहुंची, तो वहां न तो कार मिली और न ही उसका मालिक। अब पुलिस कार को ट्रेस करने में लगी है और कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।


क्या यह सिर्फ हादसा था या प्लानिंग?
जैन एक जाने-माने बिज़नेसमैन थे। पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं यह घटना किसी पुरानी रंजिश या जानबूझकर की गई साजिश तो नहीं थी।


सुरक्षित सड़कों पर उठ रहे बड़े सवाल
यह हादसा उस समय फिर चर्चा में आया है जब लगातार सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल उठते रहे हैं। दिल्ली-NCR में पैदल चलने वाले, दोपहिया सवार और खासतौर पर साइकिल चलाने वाले सबसे अधिक जोखिम में रहते हैं। देश के ज्यादातर बड़े शहरों में सुरक्षित साइकिल लेन की कमी है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2022 और 2023 में 4,000 से अधिक साइकिल सवार सड़क हादसों में जान गंवा चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News