वाराणसी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पत्नी और प्रेमी पर उकसाने का मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 12:58 AM (IST)

नेशनल डेस्क: वाराणसी में पत्नी और उसके पुरुष साथी के कथित उत्पीड़न से परेशान होकर 30 वर्षीय व्यक्ति ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि लोहटा निवासी राहुल मिश्रा ने एक वीडियो संदेश रिकॉर्ड किया जिसमें उसने अपनी पत्नी संध्या, उसके दोस्त शुभम सिंह उर्फ ​​डेंजर और अपनी सास मांडवी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया।

पुलिस ने बताया कि संध्या का शुभम सिंह के साथ विवाहेतर संबंध था। वरुणा जोन की पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) नीतू कदियान ने कहा, "सोशल मीडिया पर आत्महत्या से पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कई लोगों के नाम ले रहा है।" उन्होंने बताया कि मिश्रा की मां ने बुधवार को तीनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद उनके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News