लद्दाख में भारी बर्फबारी में फंसे चार लोगों को ‘बीआरओ'' ने बचाया
punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2023 - 06:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क : लद्दाख के लेह जिले में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने शुक्रवार को भारी बर्फबारी में फंसे एक शिशु सहित चार लोगों को बचाया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चारों खलत्से से नेराक्स की ओर एक कार में जा रहे थे, लेकिन भारी बर्फबारी के कारण उनका वाहन सिंगे-ला दर्रे पर फंस गया।
बीआरओ की 114-आरसीसी की एक टीम की देखरेख में बचाव अभियान शुरू किया गया। अभियान का नेतृत्व जूनियर इंजीनियर (जेई) प्रदीप राठौर कर रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि टीम ने पुलिस की मदद से शुक्रवार सुबह करीब साढ़े चार बजे एक शिशु समेत चार लोगों को बचाया। उन्होंने बताया कि उन्हें फोटोक्सर गांव ले जाया गया। एलएएचडीसी अध्यक्ष ताशी ग्यालसन ने सफलतापूर्वक बचाव अभियान चलाने के लिए बीआरओ टीम की सराहना की।