पाकिस्तान का अड़ियल रवैया: अटारी बॉर्डर पर फंसे लोग, पाक नहीं खोल रहा गेट
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 04:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क : पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाक नागरिकों को वापिस भेजने के आदेश जारी किए थे। इससे जुड़ी एक खबर सामने आई है कि पाकिस्तान की तरफ से अब तक बॉर्डर गेट नहीं खोले गए, जिससे दोनों देशों के फंसे नागरिकों की वापसी बाधित हो गई है।
सुबह से गेट बंद-
कई पाकिस्तानी नागरिक अटारी बॉर्डर पर घर वापिसी के लिए इक्ट्ठे हुए थे। लोग काफी समय तक अपनी गाड़ियों में बैठकर इंतजार करते रहे लेकिन पाक प्रशासन द्वारा गेट नहीं खोले गए। भारतीय इमिग्रेशन अधिकारी और बीएसएफ कर्मी गेट खुलने का इंतजार कर रहे हैं ताकि डॉक्यूमेंट चेकिंग और इमिग्रेशन प्रक्रिया पूरी कर पाक नागरिकों को लौटने दिया जा सके।
भारत सरकार का आदेश: 'मानवीय आधार' पर दी गई राहत-
भारत सरकार ने 1 मई को जारी आदेश में सभी नागरिक आवाजाही और व्यापारिक गतिविधियों को अटारी बॉर्डर पर स्थगित करने का ऐलान किया था। इसके साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों को मानवीय आधार पर राहत देते हुए वापसी की अनुमति दी गई है। गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक, “जो पाकिस्तानी नागरिक वैध वीज़ा और दस्तावेज़ों के साथ भारत में हैं और किसी कारणवश फंसे हुए हैं, उन्हें अगले आदेश तक बॉर्डर पार करने की अनुमति होगी।”
पाकिस्तान में फंसे भारतीय भी नहीं लौट सके-
इस बीच, पाकिस्तान की ओर से न तो अपने नागरिकों को वापस लिया जा रहा है, और न ही वहां फंसे भारतीय नागरिकों को भारत आने की अनुमति दी जा रही है। इससे दोनों ओर के नागरिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
स्थिति पर नज़र बनाए हुए है भारतीय प्रशासन-
बीएसएफ और इमिग्रेशन विभाग के अधिकारी स्थिति पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं। गेट खुलने के बाद ही प्रक्रिया शुरू की जा सकेगी। सुबह से शाम तक एक भी पाकिस्तानी नागरिक बॉर्डर पार नहीं कर सका।