जहरीले धुएं के कारण परिवार के चार सदस्यों में से तीन लोगों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 01:14 AM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तरी दिल्ली के संगम पार्क इलाके में सोमवार सुबह एक बाइक हॉर्न विनिर्माण इकाई के अंदर कथित तौर पर जहरीले धुएं की चपेट में आने से परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान हरदीप सिंह (40), उनके बेटे जगदीश सिंह (16) और बेटी हरगुल कौर (15) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि हरदीप की पत्नी हरप्रीत कौर (38) गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) भीष्म सिंह ने बताया कि घटना संगम पार्क इलाके में ‘डीएसआईडीसी शेड' नंबर 63 में बाइक हॉर्न की विनिर्माण इकाई में हुई। 

उन्होंने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि परिवार सुबह यूनिट में दाखिल हुआ और परिसर के अंदर एक जहरीला पदार्थ सूंघ लिया।'' पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस घटना के पीछे वित्तीय संकट को कारण माना जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News