बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र की हालत गंभीर, हाल जानने अस्पताल पहुंचे गोविंदा से लेकर शाहरुख खान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 05:07 AM (IST)

नेशनल डेस्कः बॉलीवुड एक्टर और हिंदी सिनेमा के 'ही-मैन' धर्मेंद्र की सेहत एक बार फिर चर्चा में है। कुछ दिन पहले ही उन्हें अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। खबरों के मुताबिक, उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई थी, जिसके चलते डॉक्टरों ने तुरंत उन्हें निगरानी में रखा। उसके बाद से उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

PunjabKesari
धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे गोविंदा
बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 गोविंदा धर्मेंद्र से मिलने ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल पहुंचे। इससे पहले शाहरुख खान और सलमान खान भी दिग्गज एक्टर का हाल जानने अस्पताल गए थे। 

धमेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी लिखा पोस्ट
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र दक्षिणी मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं और निरंतर निगरानी में हैं। धमेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी ने सोमवार को इस खबर की पुष्टि की तथा प्रशंसकों एवं शुभचिंतकों से अभिनेता के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करने की अपील की। 

हेमा ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में प्रशंसकों और फिल्म जगत द्वारा व्यक्त की गई अपार चिंता के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने आगे कहा कि परिवार उनके शीघ्र स्वस्थ होने को लेकर आशावादी है और जनता के समर्थन की सराहना करता है। 

फिल्म उद्योग के सूत्रों ने उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई है और कहा है कि अभिनेता को विशेष चिकित्सा सहायता मिल रही है। इस बीच मीडिया में चल रही अटकलों को खारिज करते हुए धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल ने अपने प्रतिनिधि के माध्यम से एक बयान जारी कर उन खबरों का खंडन किया जिनमें कहा गया था कि उनके पिता को वेंटिलेटर पर रखा गया है। 

सनी देओल की टीम ने दिया धर्मेंद्र का लेटेस्ट हेल्थ अपडेट
सनी देओल की जनसंपर्क टीम की ओर से जारी आधिकारिक स्पष्टीकरण के अनुसार धर्मेंद्र की हालत स्थिर बनी हुई है और वह अभी भी सावधानीपूर्वक चिकित्सकीय निगरानी में हैं। बयान में प्रशंसकों से अनुरोध किया गया है कि वे इस कठिन समय में परिवार की निजता का सम्मान करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते रहें। देश भर के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर दिग्गज अभिनेता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए संदेश भेजे हैं।  

धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे शाहरुख खान
सलमान खान के बाद अब सुपरस्टार शाहरुख खान भी धर्मेंद्र का हाल जानने अस्पताल पहुंचे। उन्होंने भारी सिक्योरिटी के साथ ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एंट्री ली। इस दौरान उनके साथ आर्यन खान भी धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News