रील पर आये एक कमेंट ने ले ली पति की जान! मेरठ की अंजलि ने प्रेमी संग रची साजिश, तीन गोलियां मारकर करवाई हत्या

punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 10:30 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के मेरठ के परीक्षितगढ़ क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर आए एक कमेंट ने पति की जान ले ली। पत्नी अंजलि ने अपने प्रेमी अजय के साथ मिलकर पति राहुल की गोली मारकर हत्या कर दी। वजह, एक इंस्टाग्राम रील पर आए कमेंट से पति के प्रति उसके मन में नफरत और दूरी बढ़ जाना। 1 नवंबर को अगवानपुर गांव के जंगल में राहुल का शव मिला था। शरीर में तीन गोलियों के निशान थे। पुलिस जांच में सामने आया कि यह मर्डर किसी बाहरी दुश्मनी का नहीं, बल्कि पत्नी और प्रेमी की साजिश का था।

कैसे एक कमेंट बना हत्या की वजह

अंजलि सोशल मीडिया पर लगातार रील्स बनाती थी। उसके अकाउंट पर काफी लाइक्स और कमेंट आते थे। इसी बीच एक कमेंट आया— “भाभी जी, भैया संग जोड़ी जम नहीं रही… आप अकेले ही स्टार हैं।” बस, यही कमेंट उसकी जिंदगी और सोच बदल गया। अंजलि को लगा कि राहुल उसके सोशल मीडिया इमेज के लिए “फिट नहीं” है। वह अकेले वीडियो डालने लगी और धीरे-धीरे राहुल से दूरी बढ़ाने लगी। इसी दौरान वह गांव के ही युवक अजय के करीब आ गई।

अफेयर शुरू हुआ और रिश्ते टूटते चले गए

राहुल खेती-बाड़ी और घर के काम में व्यस्त रहता था। इसी दौरान अंजलि घर पर अक्सर अजय से मिलने लगी। दोनों होटल भी जाते थे। एक दिन राहुल अचानक घर लौट आया और दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इसके बाद घर में अक्सर झगड़े होने लगे। फिर भी अंजलि और अजय का रिश्ता नहीं टूटा। उल्टा बढ़ता गया—और अंत में हत्या की प्लानिंग तक पहुंच गया।

पत्नी ने ही बनाया हत्या का प्लान

लगातार झगड़ों और पकड़े जाने के डर से अंजलि ने अजय से कहा—“अब राहुल को रास्ते से हटाना होगा, तभी हम साथ रह पाएंगे।” दोनों ने पूरी साजिश रची और 1 नवंबर की रात अजय ने राहुल को बुला लिया।

हत्या कैसे हुई? पुलिस ने ऐसे खोला राज

जैसे ही राहुल पहुंचा, दोनों में बहस शुरू हो गई। तभी राहुल का फोन आया और वह बात करने लगा। इसी वक्त अजय ने तमंचा निकाला और एक गोली सीधे सामने से मारी। घायल राहुल भागा, अजय ने पीछे से दूसरी गोली मार दी। राहुल गिर पड़ा, उसके बाद तीसरी गोली उसके सीने में उतार दी। अजय ने तुरंत अंजलि को फोन कर कहा—“काम हो गया।”

पुलिस ने कैसे पकड़ा?

पुलिस ने पहले शक के आधार पर दोनों को ट्रेस किया। अंजलि के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लिया। कॉल रिकॉर्ड, लोकेशन और चैट से पूरा राज खुल गया। अजय को नीमका नहर पुल से भागते समय गिरफ्तार किया गया। अंजलि को उसके मायके से दबोचा गया। अजय के पास से 315 बोर का तमंचा और तीन जिंदा कारतूस भी मिले। SSP विपिन ताडा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या पूरी तरह पूर्व-नियोजित (pre-planned) थी।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

राहुल के पिता टेकचंद का कहना है कि बहू ऐसा करेगी, सोचा भी नहीं था… राहुल मेरा इकलौता बेटा था। राहुल के पीछे चार लोग रोने वाले हैं पत्नी जो खुद हत्यारिन निकली। तीन छोटे बेटे—वंश, लक्की और लवी और एक बुजुर्ग पिता। राहुल की अच्छी खासी खेती, गाड़ी और जमीन थी। घरेलू जिंदगी ठीक-ठाक थी पर सोशल मीडिया की चकाचौंध और अफेयर ने सब तबाह कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News