दिनदहाड़े बीजेपी नेता की हत्या, बाइक सवार ने मारी गोली, अस्पताल में तोड़ा दम

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 11:10 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय कार्यकर्ता और कूरियर व्यवसायी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। 

पुलिस के अनुसार चित्तौड़गढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप के पास दोपहिया वाहन से जा रहे रमेश इनानी पर मोटरसाइकिल सवार ने गोली चला दी। उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें आगे के इलाज के लिए उदयपुर रेफर कर दिया गया। 

पुलिस ने बताया कि इनानी ने उदयपुर के अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज हासिल कर लिया है। चित्तौड़गढ़ के पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि हमलावर ने पीछे से गोली चलाई और तुरंत मौके से फरार हो गया। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह और स्थानीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या सहित अन्य अधिकारी इनानी की हालत जानने के लिए चित्तौड़गढ़ के अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने बताया कि एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep