महाराष्ट्र : BJP प्रदेश अध्यक्ष ने राज ठाकरे से मुलाकात की, BMC चुनाव से पहले इन मुद्दों पर हुई चर्चा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 30, 2022 - 08:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मुंबई निकाय चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) को लुभाने की कोशिश की अटकलों के बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने मंगलवार को यहां मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे से उनके आवास पर मुलाकात की।

बावनकुले दोपहर के करीब दादर के शिवाजी पार्क इलाके में स्थित मनसे प्रमुख के आवास 'शिवतीर्थ' पहुंचे और उनसे मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद भाजपा नेता ने संवाददाताओं से बात नहीं की, लेकिन बाद में एक सोशल मीडिया पोस्ट में बावनकुले ने कहा कि उन्होंने राज ठाकरे के साथ महाराष्ट्र और देश से जुड़े विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की। एक दिन पहले भाजपा के एक अन्य नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री विनोद तावड़े ने राज ठाकरे से मुलाकात की थी।

गौरतलब है कि बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के लिए 2017 में हुए चुनाव में भाजपा ने 82 सीटें जीती थीं। शिवसेना के दो गुटों में बंटने के बीच भाजपा मराठी लोगों के वोट हासिल करने के लिए मनसे को लुभाने की कोशिश कर रही है। बीएमसी चुनाव की तारीखों की घोषणा अब तक नहीं हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News