क्रिकेट मैच के बीच मैदान में घुसे शूटर, ताबड़तोड़ फायरिंग, मुखिया प्रतिनिधि समेत तीन घायल

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 01:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने एक बार फिर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रानीतालाब थाना क्षेत्र के कुशवाहा कनपा गांव में आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन समारोह एक पल में गोलियों की गूंज में तब्दील हो गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सैदाबाद पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अंजनी सिंह पर अज्ञात हमलावरों ने अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। गोलीबारी में दो अन्य दर्शक राजा कुमार और धर्मेंद्र कुमार भी घायल हो गए। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और समारोह मैदान रणभूमि में बदल गया।

इलाज और आरोप

तीनों घायलों को तत्काल बिक्रम पीएचसी और फिर बिहटा के निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर देख उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। अंजनी सिंह को पारस अस्पताल, जबकि अन्य दो को एम्स पटना में भर्ती कराया गया है।

घायल अंजनी सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विक्रम के विधायक सिद्धार्थ सौरभ, गनौरी यादव और राजेश यादव ने उनकी हत्या की साजिश रची थी। उन्होंने बताया कि उन्हें पिछले एक महीने से जान का खतरा था, जिसकी जानकारी उन्होंने पहले ही पुलिस और स्थानीय अधिकारियों को दे दी थी, लेकिन उनकी सुरक्षा को नजरअंदाज किया गया।

पुलिस जांच और चौंकाने वाली लापरवाही

पुलिस ने मौके से छह खोखे, एक मैगजीन और एक बाइक बरामद की है। रानीतालाब थाने के प्रभारी प्रमोद कुमार ने कहा कि घटना की जांच तेजी से की जा रही है और हमलावरों की तलाश जारी है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह हमला थाने से सिर्फ 500 मीटर की दूरी पर हुआ, फिर भी कोई समय पर हस्तक्षेप नहीं हो सका।

अंजनी सिंह पहले दो बार मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ चुके हैं और हाल ही में उन्होंने अपनी पत्नी ममता देवी को इस पद पर चुनाव मैदान में उतारा था, जो विजयी रहीं। यह घटना सिर्फ एक आपराधिक हमला नहीं, बल्कि उस गहरी राजनीतिक रंजिश और प्रशासनिक लापरवाही का आईना है, जिसमें समय पर कार्रवाई न होने से अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News