Heavy Rain Alert: कल से इन राज्यों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, साथ पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD की चेतावनी जारी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 13, 2026 - 12:00 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देशभर में मौसम के तेवर लगातार सख्त होते जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर से लेकर दक्षिण भारत और राजस्थान से पूर्वोत्तर राज्यों तक ठंड, शीतलहर और घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक ठंड का यह दौर अभी थमने वाला नहीं है। हिमालय से आ रही ठंडी हवाओं के कारण मैदानी इलाकों में शीतलहर जारी रहेगी और न्यूनतम तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश की भी चेतावनी दी है।

12 से 18 जनवरी के बीच इन इलाकों में होगी बारिश

नए साल के दूसरे हफ्ते में देश के कई हिस्सों में बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार 12 जनवरी को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में कई जगह हल्की से लेकर भारी बारिश हो सकती है। वहीं 15 से 18 जनवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुज़फ़्फ़राबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना जताई गई है। कुछ इलाकों में भारी बारिश या भारी हिमपात भी हो सकता है। इसके अलावा 17 और 18 जनवरी को पंजाब के कुछ हिस्सों में बारिश होने की आशंका है।

कड़ाके की ठंड और शीतलहर का अलर्ट

आईएमडी ने 12 और 13 जनवरी को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के अलग-अलग इलाकों में ठंडे दिन से लेकर बेहद ठंडे दिन की स्थिति की चेतावनी जारी की है। 12 जनवरी को पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की आशंका है, जबकि 12 और 13 जनवरी को उत्तराखंड में तापमान में तेज गिरावट हो सकती है।

13 और 14 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ इलाकों में, जबकि 13 जनवरी को राजस्थान में शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर चलने की संभावना है। इसके साथ ही 13 और 14 जनवरी को हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, 14 और 15 जनवरी को राजस्थान, 13 से 15 जनवरी के बीच ओडिशा और 13 से 16 जनवरी तक झारखंड में भी शीतलहर का असर देखने को मिल सकता है। 12 जनवरी को उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान के कुछ इलाकों में पाला पड़ने की भी चेतावनी दी गई है।

घने कोहरे ने बढ़ाई परेशानी

मौसम विभाग के अनुसार 14 जनवरी तक हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब के कई इलाकों में सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है। 18 जनवरी तक अलग-अलग राज्यों में कोहरे का असर बना रहेगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 19 जनवरी तक और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 17 से 19 जनवरी के बीच घने कोहरे की संभावना जताई गई है।

इसके अलावा 13 से 17 जनवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय के कई हिस्सों में भी घना से बहुत घना कोहरा देखने को मिल सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News