बड़ा सड़क हादसा: घने कोहरे का कहर! बस और पिकअप वाहन के बीच टक्कर, 25 लोग घायल

punjabkesari.in Saturday, Jan 10, 2026 - 04:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के कोटपूतली कस्बे के पास शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण राजस्थान रोडवेज की बस की एक पिकअप वाहन से टक्कर हो गई, जिससे बस में सवार कम से कम 25 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह हादसा जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पावटा के पास हुआ और टक्कर के बाद बस ‘डिवाइडर' पर चढ़ गई।

हादसे में घायल हुए लोगों को पावटा उप-जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से बस के चालक व दो अन्य को जयपुर भेज दिया गया। प्रागपुरा के थानाधिकारी भजना राम ने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष को दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर भेजी गई। उन्होंने कहा कि रोडवेज बस दिल्ली जा रही थी और हादसा घना कोहरा होने की वजह से हुआ। थानाधिकारी ने बताया कि दृश्यता कम होने के कारण बस राजमार्ग पर खड़े पिक-अप वाहन से टकरा गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News