बीच मैदान पर गिरे… और लौटकर नहीं आए: मैच के दौरान पूर्व क्रिकेटर की मौत

punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2026 - 11:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मिज़ोरम के पूर्व रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर के. लालरेमरूता का बुधवार को एक स्थानीय क्रिकेट मैच के दौरान अचानक निधन हो गया। मैच के बीच मैदान पर गिरने के बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके। इस दर्दनाक घटना से पूरे राज्य के क्रिकेट जगत में शोक की लहर फैल गई, जिसके बाद सम्मान स्वरूप सभी निर्धारित मैचों को रद्द कर दिया गया।

यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा खालेद मेमोरियल सेकेंड डिवीजन स्क्रीनिंग टूर्नामेंट के तहत वेंघनुई रेडर्स सीसी और चाउनपुई आईएलएमओवी सीसी के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान हुआ। वेंघनुई रेडर्स सीसी की ओर से खेल रहे लालरेमरूता को मैच के दौरान अचानक मेडिकल इमरजेंसी का सामना करना पड़ा। मैदान पर प्राथमिक उपचार दिया गया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उनकी हालत गंभीर थी।

रणजी से मैदान के पीछे तक निभाई जिम्मेदारी

के. लालरेमरूता एक समय रणजी ट्रॉफी में मिज़ोरम का प्रतिनिधित्व कर चुके थे। खेल से संन्यास लेने के बाद भी उनका रिश्ता क्रिकेट से कभी टूटा नहीं। वे सीनियर टूर्नामेंट कमेटी के सदस्य के रूप में सक्रिय थे और राज्य में क्रिकेट के विकास के लिए पर्दे के पीछे रहकर लगातार काम करते रहे। अधिकारियों और साथी खिलाड़ियों के अनुसार, टूर्नामेंटों के सुचारू आयोजन और जमीनी स्तर पर क्रिकेट को मजबूत करने में उनका योगदान बेहद अहम रहा।

सम्मान में रद्द किए गए सभी मुकाबले

उनके असामयिक निधन के बाद मिज़ोरम क्रिकेट संघ ने गुरुवार को होने वाले सभी क्रिकेट मैच रद्द करने की घोषणा की। इसमें एससीजी, सिह्मुई में चल रहे सेकेंड डिवीजन स्क्रीनिंग टूर्नामेंट, लाविपुई प्लेग्राउंड में थर्ड डिवीजन स्क्रीनिंग टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले, और मुआलपुई स्थित पीयूसी व एमएपी ग्राउंड पर आयोजित इंटर-स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट (लड़के और लड़कियां) के मैच शामिल हैं। संघ ने बताया कि ये सभी मुकाबले संशोधित कार्यक्रम के अनुसार दोबारा कराए जाएंगे।

क्रिकेट जगत ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

मिज़ोरम क्रिकेट संघ ने एक आधिकारिक बयान में लालरेमरूता के निधन पर गहरा दुख जताते हुए राज्य क्रिकेट में उनके अमूल्य योगदान को याद किया। संघ ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। खिलाड़ियों, अधिकारियों और स्थानीय क्रिकेट प्रेमियों ने उन्हें एक समर्पित खिलाड़ी और भरोसेमंद प्रशासक के रूप में याद किया, जो हमेशा खेल के हितों को व्यक्तिगत हितों से ऊपर रखते थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News