भास्कर जाधव की शिवसेना में हुई घर वापसी, कुछ साल पहले थामा था NCP का दामन

punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2019 - 04:32 PM (IST)

मुंबई: भास्कर जाधव ने NCP का दामन छोड़ वापस से शिवसेना का हाथ थाम लिया है। भास्कर जाधव का ये कदम शरद पवार और उनकी पार्टी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। वहीं जाधव के लिए इसे घरवापसी मानी जा रही है। दरअसल भास्कर जाधव पहले शिवसेना में ही थे लेकिन कुछ साल पहले वो एनसीपी में शामिल हो गए थे।

PunjabKesari

गुहागर से विधायक रह चुके भास्कर जाधव ने शुक्रवार सुबह महाराष्ट्र विधानसभा से इस्तीफा दिया। फिर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए। वही जाधव से पहले एनसीपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मधुकर पिचद, बबनराव पचपुते, मुंबई अध्यक्ष सचिन अहीर, राज्य महिला विंग की अध्यक्ष चित्रा वाघ ने भी पार्टी छोड़ शिवसेना में शामिल हो चुके हैं।

PunjabKesari

इधर, जाधव को पार्टी में शामिल किए जाने के कार्यक्रम में ठाकरे ने कहा कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए शिवसेना-बीजेपी के बीच गठबंधन संबंधी बातचीत अंतिम चरण में है। ठाकरे ने कहा, ‘बीजेपी की ओर से दी गई सीटों की सूची पर हमारे पार्टी के नेता चर्चा करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prachi upadhyay

Recommended News

Related News