Aadhaar Card Missing: खो गया है आधार कार्ड तो परेशान होने की ज़रूरत नहीं! सिर्फ इस तरीके से तुरंत पाएं वापस

punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 11:47 AM (IST)

नेशनल डेस्क। भारत में आधार कार्ड एक बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज़ (Crucial Document) है। यह 12 अंकों वाला कार्ड आपका बैंक अकाउंट खुलवाने से लेकर वेरिफिकेशन और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने तक में मदद करता है। लेकिन अगर आपका आधार कार्ड खो जाए, छूट जाए या नष्ट हो जाए तो क्या होगा? UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) के अनुसार आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है! अगर किसी व्यक्ति का आधार कार्ड खो जाए या नष्ट हो जाए तो उसे आसानी से घर बैठे ही रिकवर (Recover) किया जा सकता है।

आधार रिकवर करने के लिए क्या है ज़रूरी?

आधार कार्ड को कई तरीकों से दोबारा पाया जा सकता है। इसके लिए सबसे ज़रूरी शर्त यह है कि आपका फोन नंबर आधार के साथ रजिस्टर्ड (Registered Mobile Number) होना चाहिए। अगर फोन नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको अपने नज़दीकी आधार सेंटर जाना होगा।

PunjabKesari

1. SMS के ज़रिए (सबसे आसान तरीका)

यह सबसे आसान और तेज़ तरीका है इसलिए ज़्यादातर लोग इसका इस्तेमाल करते हैं:

SMS भेजें: आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 51969 पर यह SMS भेजना होगा:

UD<14 अंकों का नाम><पिन कोड>

उदाहरण: यदि आपका नाम Ramesh Kumar है और पिन कोड 110001 है तो आप भेजेंगे: 

UDRameshKumar110001 (ध्यान रखें कि नाम में स्पेस नहीं डालना है और पिन कोड सही हो।)

रिजल्ट: आपके पास कुछ ही सेकंड में रिप्लाई आ जाएगा जिसमें आपका आधार नंबर होगा।

 

यह भी पढ़ें: IndiGo Crisis : इंडिगो पर गहराया संकट! 5000 से ज्यादा उड़ानें रद्द, एंटीट्रस्ट जांच की सुगबुगाहट तेज

 

2. ईमेल या IVRS के ज़रिए

आप इन दो माध्यमों से भी अपनी आधार डिटेल्स रिकवर कर सकते हैं:

ईमेल द्वारा:

भेजें: आपको getdetail.aadhaar@gmail.com पर ईमेल करना होगा।

विषय/बॉडी: सब्जेक्ट लाइन खाली रखें और ईमेल की बॉडी में UID के साथ अपना नाम और पिन कोड लिखें।

रिस्पॉन्स: आपके पास एक दिन या 24 घंटे के अंदर रिस्पॉन्स आ जाएगा।

PunjabKesari

IVRS द्वारा:

कॉल करें: इसके लिए आप 1940 पर कॉल कर सकते हैं।

फॉलो करें: वहां दिए जा रहे वॉइस कमांड को फॉलो करें। आपको आपकी आधार डिटेल्स मिल जाएंगी।

UIDAI की यह सुविधा लाखों लोगों के लिए बड़ी राहत है खासकर उन लोगों के लिए जिन्हें अक्सर बैंक अकाउंट, पैन कार्ड लिंकिंग या सरकारी योजनाओं के लिए आधार की ज़रूरत पड़ती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News