सिद्धू की राजनीति में वापसी पर पत्नी नवजोत कौर ने रख दी ये बड़ी शर्त, कहा - कांग्रेस हाईकमान अगर...
punjabkesari.in Sunday, Dec 07, 2025 - 12:56 PM (IST)
नेशनल डेस्क : पंजाब कांग्रेस में लंबे समय से शांत चल रहे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की राजनीति में वापसी को लेकर उनकी पत्नी और कांग्रेस नेता नवजोत कौर सिद्धू ने एक बड़ी शर्त रखी है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस हाईकमान सिद्धू को पंजाब का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करता है, तो वह दोबारा सक्रिय राजनीति में कदम रखेंगे।
सिद्धू को CM फेस बनाया जाए - नवजोत कौर की मांग
लोकभवन में राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में नवजोत कौर सिद्धू ने पार्टी के अंदरूनी हालात पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि पंजाब की राजनीति में पैसे का बड़ा दखल है। इशारों में उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री की दौड़ अब क्षमता पर नहीं, बल्कि '500 करोड़ रुपये के सूटकेस' पर निर्भर हो गई है। उन्होंने कहा, 'हम पंजाब और पंजाबियत की बात करते हैं, लेकिन हमारे पास 500 करोड़ नहीं हैं जो देकर किसी को मुख्यमंत्री की कुर्सी लेनी हो। जो सूटकेस देता है, वही सीएम बनता है।'

सिद्धू पंजाब को गोल्डन स्टेट बना देंगे - नवजोत कौर की मांग
नवजोत कौर ने दावा किया कि यदि नवजोत सिंह सिद्धू को पूरी जिम्मेदारी और अधिकार मिले, तो वह पंजाब को एक 'गोल्डन स्टेट' में बदल सकते हैं। उनके अनुसार, सिद्धू के पास पैसा भले न हो, लेकिन काम करने की क्षमता और विज़न है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पंजाब कांग्रेस के भीतर गुटबाजी गहरी है और कई नेता पहले से ही सीएम पद की रेस में लगे हैं, इसलिए सिद्धू को आगे नहीं आने दिया जा रहा। उनका कहना था, 'इतनी अंदरूनी लड़ाई है कि वे सिद्धू को प्रमोट नहीं होने देंगे। यह कांग्रेस को हार की ओर ले जा रहा है। अगर हाईकमान समझे, तो हालात बदल सकते हैं।”
सिद्धू अभी राजनीति से दूर, क्रिकेट और कॉमेडी में व्यस्त
नवजोत कौर ने बताया कि सिद्धू इस समय राजनीति से दूरी बनाकर अपनी नई गतिविधियों में व्यस्त हैं। वे प्रियंका गांधी और कांग्रेस से भावनात्मक रूप से जुड़े हैं, लेकिन शक्ति और जिम्मेदारी न मिलने पर राजनीति से अलग हैं। सिद्धू ने आईपीएल 2024 में कमेंट्री के साथ क्रिकेट जगत में वापसी की और अपना यूट्यूब चैनल 'Navjot Sidhu Official' भी शुरू किया। पिछले कई महीनों से उन्होंने किसी कांग्रेस कार्यक्रम में भाग नहीं लिया और 2024 लोकसभा चुनाव में प्रचार से भी दूर रहे।
2027 विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ी चर्चा
पंजाब में 2027 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस बीच नवजोत कौर के इस बयान से सिद्धू की संभावित राजनीतिक भूमिका और कांग्रेस में उनके भविष्य को लेकर नई चर्चाएं तेज हो गई हैं।
