Sanchar Sathi: सरकार ने वापस लिया स्मार्टफोन में संचार साथी ऐप प्री-इंस्टॉलेशन का आदेश
punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 03:53 PM (IST)
नेशनल डेस्क : केंद्र सरकार ने देश में बिकने वाले सभी स्मार्टफोन पर 'संचार साथी' (Sanchar Saathi) साइबर सुरक्षा ऐप को पहले से इंस्टॉल करने का अनिवार्य आदेश वापस ले लिया है। सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यह आदेश सभी मोबाइल निर्माताओं, जिनमें Apple जैसी कंपनियां भी शामिल हैं, से वापस लिया जा रहा है। आदेश वापस लेने का मुख्य कारण यह बताया गया कि पिछले 24 घंटों में इस ऐप को डाउनलोड करने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या तेजी से बढ़ी है।
पहले से इंस्टॉल करने का आदेश विरोध के बाद रद्द
सरकार ने कहा कि पहले से इंस्टॉल करने का आदेश "इस प्रक्रिया को तेज़ करने के लिए" दिया गया था। हालांकि, विपक्षी नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा दो दिनों तक किए गए विरोध प्रदर्शनों के बाद यह आदेश वापस लिया गया। विरोध करने वालों ने चिंता जताई थी कि पहले से इंस्टॉल करने का निर्देश निजता के अधिकार का उल्लंघन कर सकता है और ऐप का इस्तेमाल लोगों की जासूसी के लिए किया जा सकता है। इसे 2021 के पेगासस स्पाइवेयर घोटाले से जोड़ा जा रहा था।
संचार मंत्री का स्पष्ट बयान
संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कल और आज सुबह संसद में दोहराया कि यदि आवश्यकता हुई तो ऐप को हटाया जा सकता है। उन्होंने कहा, "संचार साथी ऐप के साथ जासूसी न तो संभव है और न ही होगी। इसे किसी भी अन्य ऐप की तरह हटाया जा सकता है, क्योंकि लोकतंत्र में प्रत्येक नागरिक को यह अधिकार है। हमने इसे सभी के लिए सुलभ बनाने के लिए यह कदम उठाया था।"
सरकार ने यह भी कहा कि ऐप केवल नागरिकों को साइबर सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से विकसित किया गया है। ऐप में उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के अलावा कोई अन्य कार्य नहीं है और उपयोगकर्ता जब चाहे इसे हटा सकते हैं।
संचार साथी ऐप क्या है?
संचार साथी ऐप दूरसंचार विभाग (डीओटी) द्वारा विकसित एक सुरक्षा और जागरूकता मंच है। इसे एंड्रॉइड और एप्पल दोनों डिवाइसों पर उपयोग किया जा सकता है। इसके साथ ही यह एक वेब पोर्टल के रूप में भी उपलब्ध है। ऐप का उद्देश्य नागरिकों को साइबर दुनिया में मौजूद खतरनाक तत्वों से सुरक्षित रखना और उन्हें जागरूक करना है।
