मेसी इवेंट बवाल पर बड़ा एक्शन: मुख्य ऑर्गनाइजर हुआ गिरफ्तार, टिकट के पैसे होंगे वापस

punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 04:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कोलकाता के साल्टलेक स्टेडियम में शनिवार को आयोजित प्रसिद्ध फुटबॉलर लियोनल मेसी के कार्यक्रम के दौरान उत्पन्न हुई अव्यवस्था पर पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में मुख्य आयोजक सताद्रु दत्ता को एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कुमार ने दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का भरोसा देते हुए कहा कि दर्शकों के टिकट के पैसे वापस किए जाने चाहिए।

DGP राजीव कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का मूल प्लान यह था कि मेसी स्टेडियम आएंगे, हाथ हिलाएंगे, कुछ लोगों से मिलेंगे और चले जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले ही एक कमेटी बना दी है जो इस पूरे मामले के सभी पहलुओं की जांच करेगी। इसमें यह भी देखा जाएगा कि क्या आयोजकों की तरफ से कोई मिसमैनेजमेंट हुआ या कोई अन्य गलती हुई।

DGP ने यह भी कहा कि आयोजक उन लोगों को सूचीबद्ध कर रहे हैं, जिन्हें चिंता है कि बिके हुए टिकटों के पैसे रिफंड किए जाएं। उन्होंने कहा कि अब स्थिति नियंत्रित है और पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई कर रही है कि कोई भी मिसमैनेजमेंट बिना सजा के न बचे।

दूसरी ओर, मेसी के कोलकाता इवेंट में हुई अफरा-तफरी पर, एडिशनल डायरेक्टर जनरल (ADG) लॉ एंड ऑर्डर जावेद शमीम ने कहा, “शांति तुरंत बहाल करनी थी और इसे ध्यान में रखा गया है। ट्रैफिक सामान्य है और सभी लोग घर लौट गए हैं। घटना केवल साल्टलेक स्टेडियम तक ही सीमित थी। यह एक बड़ी घटना थी, लेकिन हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इस अव्यवस्था के लिए जिम्मेदार सभी व्यक्तियों को सजा मिले और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ हर तरह की कार्रवाई की जाए।”

पैसे होगें रिफंड
ADG जावेद शमीम ने आगे कहा कि अब सब कुछ सामान्य है। दूसरी प्रक्रिया इन्वेस्टिगेशन की है। FIR दर्ज कर दी गई है और मुख्य आयोजक सताद्रु दत्ता को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आयोजक वादा कर रहे हैं कि वे फैंस को टिकट शुल्क वापस करेंगे। पुलिस जल्द ही उनसे पूछताछ शुरू करेगी और इस प्रक्रिया में यह भी देखा जाएगा कि क्या सताद्रु दत्ता अकेले जिम्मेदार हैं या किसी और का नाम भी सामने आएगा।

ममता बनर्जी ने मांगी माफी
इस पूरे घटनाक्रम के बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी उस दिन साल्टलेक स्टेडियम जाने वाली थीं, उनका मेसी से मिलने का कार्यक्रम था। लेकिन अफरा-तफरी और सुरक्षा स्थिति के कारण उन्होंने स्टेडियम पहुंचने से पहले अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया। ममता बनर्जी बीच रास्ते में ही वापस लौट गईं। उन्होंने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने जनता और कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से हुई असुविधा के लिए माफी भी मांगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News