भारी बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर जाने से बेंगलुरू बना ''वेनिस''...पानी में डूबा आउटर रिंग रोड
punjabkesari.in Wednesday, Aug 31, 2022 - 09:55 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बेंगलुरू में भारी बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कों पर जलभराव होने से लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 3 सितंबर तक ग्रामीण और शहरी बेंगलुरु में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है। भारी बारिश के चलते मंगलवार को स्कूल-कॉलेज बंद रहे। भारी बारिश के बाद कई पेड़ गिर गए और बेंगलुरू-मैसूर हाईवे में पानी भर गया।
Bangalore has turned into Venice. This is the Outer Ring Road River in Bellandur. ❤️❤️ pic.twitter.com/RDqGE7CtsC
— The Educated Moron (@EducatedMoron) August 30, 2022
शहर के आईटी कॉरिडोर और आउटर रिंग रोड में पानी भर गया, जिससे भारी ट्रैफिक जाम लग गया। आउटर रिंग रोड में पानी भरने पर नजारा ऐसा था जैसे यहां कोई बड़ी नदी बह रही हो। बेंगलुरू में भारी बारिश के 15 घंटे से अधिक समय बाद शहर के आईटी कॉरिडोर और आउटर रिंग रोड पर अफरा-तफरी मच गई। मौसम विभाग ने बेंगलुरु के कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है।