RBI ने इस Bank का फिक्स किया ग्राहकों द्वारा Withdrawal लिमिट, अब इतने हज़ार रुपये से ज्यादा पैसे नहीं निकाल पाएंगे!

punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 09:49 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गुवाहाटी कोऑपरेटिव अर्बन बैंक की वित्तीय स्थिति बिगड़ने के चलते कड़ी कार्रवाई करते हुए कई प्रतिबंध लागू कर दिए हैं। इस फैसले का असर सीधे बैंक के ग्राहकों पर पड़ेगा, क्योंकि अब वे अपने खाते से 35,000 रुपये से अधिक निकाल नहीं पाएंगे। RBI ने स्पष्ट किया है कि यह प्रतिबंध केवल इसी बैंक पर लागू होगा और अन्य बैंकों के ग्राहकों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।

अगले छह महीने तक लागू रहेंगे निर्देश
आरबीआई के सभी प्रतिबंध बैंक बंद होने के साथ ही लागू हो चुके हैं और ये अगले छह महीनों तक कायम रहेंगे। इसके तहत बैंक बिना आरबीआई की अनुमति के नया लोन नहीं दे सकेगा और न ही पुराने लोन को रिन्यू कर सकेगा। साथ ही, बैंक कोई नया निवेश, देनदारी या भुगतान भी नहीं कर पाएगा। रिजर्व बैंक ने कहा कि मौजूदा नकदी स्थिति को देखते हुए, जमाकर्ताओं को उनकी कुल राशि में से 35,000 रुपये से ज्यादा निकालने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि, जमा के मुकाबले ऋण को समायोजित करने की अनुमति दी जाएगी।

DICGC से सुरक्षा का भरोसा
आरबीआई ने बताया कि पात्र जमाकर्ता डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन (DICGC) से पांच लाख रुपये तक की बीमा राशि का दावा कर सकते हैं। आरबीआई ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि बैंक की प्रबंधन टीम द्वारा पर्यवेक्षी चिंताओं को दूर करने और जमाकर्ताओं के हितों की सुरक्षा के लिए ठोस प्रयास नहीं किए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News