Heavy Rain Alert: बारिश–बर्फबारी का डबल असर, 23 से 26 दिसंबर तक इन राज्यों में जमकर होगी भारी बारिश

punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 07:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: साल के आखिरी दिनों में मौसम करवट लेने को तैयार है। ठंड के बीच अचानक सक्रिय होते बादल कई राज्यों में माहौल बदल सकते हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के ताज़ा संकेतों के अनुसार 23 से 26 दिसंबर के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश देखने को मिल सकती है। कहीं गरजते बादल, कहीं तेज हवाएं और कहीं लगातार बरसात—दिसंबर का यह हफ्ता मौसम के लिहाज़ से काफी अहम रहने वाला है।

केरल में फिर बरसेंगे बादल

मानसून की पहली दस्तक केरल से ही हुई थी और अब साल के आखिर में भी राज्य में बारिश का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा। मौसम विभाग का कहना है कि 23, 24, 25 और 26 दिसंबर को केरल के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी दी गई है, जिससे तटीय क्षेत्रों में सतर्कता जरूरी रहेगी।

हिमाचल प्रदेश में बारिश के साथ बर्फ का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में मानसून के बाद कुछ समय तक मौसम शांत रहा, लेकिन हाल ही में फिर बदलाव देखने को मिला है। आने वाले दिनों में यहां मौसम और सख्त हो सकता है। IMD के अनुसार 23 से 26 दिसंबर के बीच राज्य के कई हिस्सों में अच्छी बारिश होगी, वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना जताई गई है। इससे ठंड और बढ़ सकती है।

इन राज्यों में भी भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण और पूर्वी भारत के साथ-साथ पहाड़ी क्षेत्रों में भी बादल सक्रिय रहेंगे। तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, कराईकल, पुडुचेरी और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में इन चार दिनों के दौरान तेज बारिश हो सकती है।

राजस्थान में बढ़ेगी ठंड और कोहरे का असर

राजस्थान में सर्दी धीरे-धीरे अपना असर दिखा रही है। फिलहाल दिन में मौसम सामान्य है, लेकिन सुबह और रात में ठंड तेज हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक 23 से 26 दिसंबर के बीच राज्य के कई जिलों में तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है। साथ ही सुबह के समय घने कोहरे की स्थिति बन सकती है, जिससे लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News