bank holidays: 19-20-22 फरवरी बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी की छुट्टियों की पूरी लिस्ट

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 05:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाना है, तो जल्द ही इसे पूरा कर लें। 15 फरवरी से 2 मार्च के बीच कई दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फरवरी और मार्च महीने की बैंक छुट्टियों की सूची जारी कर दी है, जिसमें राष्ट्रीय और क्षेत्रीय अवकाश दोनों शामिल हैं।

राष्ट्रीय अवकाश के दौरान पूरे देश में बैंक बंद रहते हैं, जबकि क्षेत्रीय छुट्टियां केवल उन राज्यों में लागू होती हैं, जहां त्योहार या विशेष अवसर मनाए जाते हैं। हालांकि, इन छुट्टियों का ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। आइए जानते हैं, किन-किन तारीखों पर बैंक बंद रहेंगे।

फरवरी-मार्च 2025 बैंक हॉलिडे लिस्ट

  • 15 फरवरी – लुई- नगाई- नी (इंफाल)
  • 16 फरवरी – रविवार
  • 19 फरवरी – छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (मुंबई, नागपुर)
  • 20 फरवरी – क्षेत्रीय अवकाश (आइजोल, ईटानगर)
  • 22 फरवरी – चौथा शनिवार (सभी बैंकों में अवकाश)
  • 23 फरवरी – रविवार
  • 26 फरवरी – महाशिवरात्रि (आइजोल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, बेंगलुरु, बेलापुर, देहरादून, शिमला, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, भोपाल और अहमदाबाद)
  • 28 फरवरी – लोसार (गंगटोक)
  • 2 मार्च – रविवार

ऑनलाइन बैंकिंग रहेगी चालू

बैंक शाखाएं बंद रहने के बावजूद, डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और एटीएम पहले की तरह काम करते रहेंगे। यदि आपको बैंक ब्रांच से जुड़ा कोई काम करना है, तो छुट्टियों की सूची देखकर ही बैंक जाएं, ताकि असुविधा से बचा जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News