Bank-School Holiday: स्कूलों में छुट्टी! 26, 27, 29, 30 अप्रैल कों बैंकों में रहेगा अवकाश

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 10:15 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप आज यानी 21 अप्रैल (सोमवार) को बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाने की सोच रहे हैं, तो पहले एक बार ये खबर जरूर पढ़ लें। आमतौर पर रविवार के बाद सोमवार को बैंकों में ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है, लेकिन आज कुछ राज्यों में बैंकों की छुट्टी घोषित की गई है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में स्कूलों को भी बंद रखने का आदेश जारी हुआ है।

त्रिपुरा में बैंकों की छुट्टी, बाकी राज्यों में कामकाज सामान्य

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के बैंक हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, त्रिपुरा में आज गरिया पूजा के अवसर पर बैंकों में अवकाश है। यह छुट्टी नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत दी गई है। हालांकि, यह अवकाश केवल त्रिपुरा तक सीमित है। देश के बाकी हिस्सों में बैंक रोज की तरह खुले रहेंगे और सामान्य कामकाज होगा।

जो लोग आज बैंक नहीं जा पा रहे हैं, उनके लिए राहत की बात यह है कि नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और एटीएम सेवाएं पूरी तरह से उपलब्ध रहेंगी। आप डिजिटल मोड से अपना काम निपटा सकते हैं।

जम्मू-कश्मीर में स्कूल बंद, मौसम बना परेशानी की वजह

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में हालिया लैंडस्लाइड और भारी बारिश के चलते आज सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। यह फैसला राज्य सरकार की ओर से लिया गया है, ताकि बच्चों की सुरक्षा को खतरा न हो। शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने ट्वीट कर जानकारी दी कि लगातार खराब मौसम और मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

आने वाले बैंक हॉलिडे की लिस्ट भी जान लें

अगर आप आगे के हफ्तों में बैंकिंग कार्य की योजना बना रहे हैं, तो यह लिस्ट जरूर देख लें:

  • 26 अप्रैल (शनिवार): चौथे शनिवार और गौरी पूजा के चलते कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

  • 27 अप्रैल (रविवार): नियमित साप्ताहिक अवकाश।

  • 29 अप्रैल (मंगलवार): भगवान परशुराम जयंती पर हिमाचल प्रदेश में बैंक अवकाश।

  • 30 अप्रैल (बुधवार): कर्नाटक में बसव जयंती और अक्षय तृतीया के कारण बैंक बंद रहेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News