Bank Holiday This Week: 16 जुलाई से 20 जुलाई के बीच बैंक कब-कब रहेंगे बंद? जान लीजिए

punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 01:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: 16 जुलाई से 20 जुलाई 2025 के बीच देश के कई राज्यों में त्योहारों और खास अवसरों के कारण बैंक बंद रहेंगे। ये छुट्टियां भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और राज्य सरकारों द्वारा तय की जाती हैं। जुलाई महीने में कुल 7 बैंक हॉलिडे हैं, इसके अलावा हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार को भी बैंक बंद रहते हैं। इस सप्ताह बैंक हॉलिडे की लिस्ट जानना इसलिए जरूरी है ताकि आप अपने बैंकिंग कामकाज को सही समय पर पूरा कर सकें और किसी तरह की असुविधा न हो।

16 से 20 जुलाई 2025 के बीच बैंक बंद रहने वाले दिन

  • 16 जुलाई, बुधवार: देहरादून के कुमाऊं क्षेत्र और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में 'हरेला' त्योहार के कारण बैंक बंद रहेंगे। यह त्योहार हरियाली और प्रकृति के सम्मान में मनाया जाता है।

  • 17 जुलाई, गुरुवार: शिलॉन्ग में 'यू तिरोत सिंह' की पुण्यतिथि पर बैंक बंद रहेंगे। यू तिरोत सिंह खासी समुदाय के एक प्रमुख नेता थे।

  • 19 जुलाई, शनिवार: त्रिपुरा के अगरतला में 'केर पूजा' के चलते बैंक बंद रहेंगे। यह त्योहार केर देवता को समर्पित होता है जो क्षेत्र की सुरक्षा करता है।

  • 20 जुलाई, रविवार: पूरे देश में रविवार होने के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे।

इन दिनों बैंक की फिजिकल ब्रांचेज में कामकाज बंद रहेगा, इसलिए जरूरी काम पहले से निपटा लें।

क्या बैंक हॉलिडे के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग उपलब्ध रहेगी?

बैंक हॉलिडे के दौरान केवल बैंक की शाखाएं बंद होती हैं, लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह से सक्रिय रहती हैं। आप UPI, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, IMPS और RTGS जैसे डिजिटल माध्यमों से अपने पैसों का लेन-देन कर सकते हैं।

इस दौरान आप:

  • पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं

  • लोन आवेदन कर सकते हैं

  • चेक बुक की रिक्वेस्ट कर सकते हैं

  • बिल पेमेंट और अन्य जरूरी बैंकिंग सेवाएं ऑनलाइन ही कर सकते हैं

इसलिए छुट्टियों के दिन भी आपकी वित्तीय जरूरतें पूरी होती रहेंगी।

बैंक हॉलिडे के समय क्या करें सावधानियां?

  • जरूरी दस्तावेज और बैंकिंग काम को बैंक हॉलिडे से पहले निपटा लें

  • अगर चेक का भुगतान करना हो तो उसे समय से पहले जमा करें

  • डिजिटल बैंकिंग का सही उपयोग करें ताकि छुट्टियों में परेशानी न हो

  • बैंक की छुट्टियों और ऑनलाइन सेवाओं की जानकारी अपने मोबाइल ऐप या बैंक की वेबसाइट से नियमित अपडेट लेते रहें

बैंक हॉलिडे क्यों होते हैं?

बैंक हॉलिडे की सूची RBI और राज्य सरकारें मिलकर बनाती हैं। इसमें धार्मिक, सांस्कृतिक और स्थानीय त्योहारों को ध्यान में रखा जाता है। इससे बैंक कर्मचारी छुट्टियां मनाते हैं और साथ ही यह सुनिश्चित किया जाता है कि जनता को भी सूचित किया जाए ताकि वे अपने कामकाज को उसी अनुसार प्लान कर सकें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News