Bank Holiday: आज से 3 दिन यानि 12-13 व 14 जुलाई को बैंक रहेंगे बंद, जानिए छुट्टियां का कारण

punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 02:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जुलाई के महीने में बैंक ग्राहकों के लिए एक जरूरी सूचना है। इस महीने 12 जुलाई से 14 जुलाई तक लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। ये छुट्टियां सरकारी और प्राइवेट सेक्टर दोनों के बैंकों पर लागू होंगी। अगर आप इन दिनों बैंक से जुड़ा कोई काम करने वाले हैं तो इस बात का खास ध्यान रखें कि इन तीन दिनों में फिजिकल ब्रांच बंद रहेंगे। इसलिए जरूरी काम पहले निपटा लेना आपके लिए बेहतर रहेगा।

12 से 14 जुलाई तक क्यों बंद रहेंगे बैंक?

भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई हर साल और हर महीने बैंक छुट्टियों का एक कैलेंडर जारी करता है। इसी कैलेंडर के अनुसार जुलाई में 12 जुलाई शनिवार को दूसरा शनिवार है, इसलिए देशभर के बैंक बंद रहेंगे। इसके अगले दिन यानी 13 जुलाई को रविवार है जो हर हफ्ते की तरह छुट्टी होती है। लेकिन खास बात है 14 जुलाई की, जब शिलांग जोन में बेह देइनख्लाम त्योहार के चलते बैंक बंद रहेंगे। इस तरह तीन दिनों में देश के अधिकतर हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे, पर ये ध्यान रखें कि 14 जुलाई की छुट्टी पूरे देश में नहीं है, केवल शिलांग जोन में ही लागू होगी।

कौन-कौन से बैंक होंगे बंद?

12 जुलाई से लेकर 14 जुलाई तक सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक और सरकारी बैंकों की शाखाएं सभी बंद रहेंगी। इसका मतलब यह हुआ कि आप इन दिनों बैंक की फिजिकल शाखाओं में जाकर लेन-देन नहीं कर पाएंगे। खासकर वे लोग जिन्हें नकद जमा, चेक जमा या कैश विड्रॉल करना है, उन्हें अपने काम पहले से निपटाने होंगे।

ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा जारी रहेगी

हालांकि, बैंक शाखाएं बंद रहेंगी, लेकिन डिजिटल बैंकिंग सेवाएं बिना किसी रुकावट के काम करेंगी। इसका मतलब यह है कि आप UPI, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, IMPS और RTGS जैसे डिजिटल माध्यमों से अपने पैसे भेज सकते हैं या प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए बैंक की छुट्टियों के दौरान भी आपके डिजिटल ट्रांजैक्शन में कोई बाधा नहीं आएगी। ये सुविधाएं 24x7 चालू रहेंगी, जिससे आप अपनी आर्थिक गतिविधियां बिना रुकावट जारी रख सकते हैं।

जुलाई में और भी बैंक छुट्टियां

12 से 14 जुलाई की छुट्टियों के अलावा जुलाई माह में और भी बैंक छुट्टियां होंगी। आरबीआई ने पूरे महीने की छुट्टियों का निर्धारण किया है जो अलग-अलग क्षेत्रों के अनुसार लागू होंगी।

  • 16 जुलाई को देहरादून जोन में हरेला त्योहार के कारण बैंक बंद रहेंगे।

  • 17 जुलाई को शिलांग में यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि पर छुट्टी रहेगी।

  • 19 जुलाई को अगरतला जोन में केर पूजा के कारण बैंक बंद रहेंगे।

  • 20 जुलाई और 27 जुलाई को पूरे देश में रविवार होने की वजह से छुट्टी रहेगी।

  • 26 जुलाई को चौथे शनिवार के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे।

  • 28 जुलाई को गंगटोक जोन में द्रुकपा त्शे-झी त्योहार के कारण बैंक बंद रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News