Bank Holiday 14th July: सावन का पहला सोमवार कल, जानिए बैंक खुले या बंद? फटाफट पढ़ें ये खबर

punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 09:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क। सावन का महीना शुरू हो चुका है और इस साल सावन में चार सोमवार पड़ेंगे जिनमें से पहला सोमवार 14 जुलाई को यानी कल है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग भगवान शिव जी की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं। ऐसे में अक्सर यह सवाल उठता है कि क्या सावन के पहले सोमवार को बैंक बंद रहेंगे?

 

सावन नहीं, इस त्यौहार की वजह से बंद रहेंगे बैंक

आपको बता दें कि 14 जुलाई को बैंक बंद तो रहेंगे लेकिन इसके पीछे वजह सावन का पहला सोमवार नहीं है। यानी सावन के पहले सोमवार के चलते कल बैंक बंद नहीं रहने वाले हैं। 14 जुलाई को बैंक सिर्फ एक ही राज्य मेघालय में बंद रहेगा।

 

यह भी पढ़ें: The Burning Train: मालगाड़ी के चार डीजल वैगनों में लगी भीषण आग, आसमान में छाया धुएं का गुबार, देखें Video

 

मेघालय में क्यों होगी बैंक की छुट्टी?

दरअसल मेघालय में कल बेह देन्खलाम का त्योहार मनाया जाना है। इसी वजह से पूरे राज्य में बैंक बंद रहेंगे। यह त्योहार आमतौर पर जुलाई में बुवाई के बाद मनाया जाता है। इसे जयंतिया जनजाति के लोग मनाते हैं। ये लोग बुरी आत्माओं और बीमारियों से छुटकारा पाने और अच्छी फसल के लिए भगवान से आशीर्वाद मांगने के लिए इस त्योहार को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं।

 

जुलाई में अन्य बैंक छुट्टियों की लिस्ट

जुलाई के महीने में कुछ अन्य दिनों पर भी अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे:

  • 16 जुलाई (बुधवार): हरेला के मौके पर देहरादून में बैंक बंद रहेंगे।

  • 17 जुलाई (गुरुवार): यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि पर शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।

  • 19 जुलाई (शनिवार): केर पूजा के अवसर पर अगरतला में बैंक बंद रहेंगे।

  • 28 जुलाई (सोमवार): द्रुकपा त्से-जी त्योहार के कारण गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।

 

यह भी पढ़ें: Radhika Murder Video: राधिका मर्डर केस में आया नया मोड़: बेस्ट फ्रेंड ने Video जारी कर बताई मौत की असली वजह

 

वीकेंड हॉलिडे

इन स्थानीय त्योहारों के अलावा जुलाई में सामान्य वीकेंड हॉलिडे भी होंगे:

  • 20 जुलाई: रविवार की छुट्टी रहेगी।

  • 26 जुलाई: चौथे शनिवार के चलते बैंक बंद रहेंगे।

  • 27 जुलाई: रविवार की छुट्टी होगी।

 

यह भी पढ़ें: Heavy Rain Alert: इन राज्यों में जमकर होगी भीषण बारिश, कई जगहों पर बिजली गिरने की भी आशंका, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

 

छुट्टियों में ऐसे करें बैंकिंग के काम

छुट्टियों के मौके पर बैंक ब्रांच भले ही बंद रहें लेकिन आप पैसों के लेन-देन, बिल पेमेंट, बैलेंस वगैरह चेक करने के लिए ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या ATM की मदद ले सकते हैं। हालांकि अगर आपका काम चेक क्लीयरेंस, कैश डिपॉजिट या लॉकर से संबंधित है तो आपको अपने नज़दीकी ब्रांच के खुलने का ही इंतज़ार करना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News