School Holiday 2025: स्कूलों में लंबा अवकाश घोषित, 16 जुलाई से 28 जुलाई व 2 से 4 अगस्त तक School और कॉलेज बंद
punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 01:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सावन माह में होने वाली कांवड़ यात्रा को देखते हुए उत्तर भारत के कई राज्यों में सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्थाओं के मद्देनज़र स्कूली शिक्षा पर असर पड़ा है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के कई ज़िलों में जिला प्रशासन ने स्कूलों में आंशिक या पूर्ण अवकाश की घोषणा की है। यह निर्णय श्रद्धालुओं की भारी आवाजाही, कानून व्यवस्था और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। जानिए किन-किन जिलों में कब तक बंद रहेंगे स्कूल:
बरेली
बरेली के जिलाधिकारी अविनाश सिंह के आदेश के अनुसार, सावन के प्रत्येक सोमवार को बरेली शहर के स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। दिल्ली-बदायूं मार्ग के 5 किमी दायरे में आने वाले सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी रहेगी। यह फैसला कांवड़ यात्रा के दौरान सड़कों पर होने वाली भीड़ और सुरक्षा को लेकर लिया गया है।
वाराणसी
काशी नगरी में सावन के हर सोमवार को कांवड़ मार्गों पर स्थित सभी विद्यालयों में अवकाश रहेगा। प्रशासन ने यह निर्णय भीड़-भाड़ और आवागमन बाधित होने की आशंका को देखते हुए लिया है।
बदायूं
बदायूं में 1 से 8 तक की कक्षाओं के सभी स्कूलों में शनिवार और सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है। यह व्यवस्था 4 अगस्त तक लागू रहेगी। जिलाधिकारी के आदेश के मुताबिक, 19-21 जुलाई, 26-28 जुलाई और 2-4 अगस्त को कक्षा 1 से 12 तक की कक्षाएं बंद रहेंगी। हालाँकि शिक्षक और अन्य स्टाफ की उपस्थिति अनिवार्य होगी। जिन विद्यालयों में पहले से परीक्षा या अन्य शैक्षणिक गतिविधियाँ निर्धारित हैं, उन्हें स्थगित कर नई तिथि तय की जाएगी।
मुजफ्फरनगर
यहां 16 जुलाई से 23 जुलाई तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। आदेश में यूपी बोर्ड, CBSE, ICSE, सभी बोर्ड के स्कूल शामिल हैं। अगर कोई संस्थान आदेश का उल्लंघन करता पाया गया, तो प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। यह निर्णय बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभागों पर समान रूप से लागू होगा।
मध्य प्रदेश: उज्जैन
उज्जैन नगर निगम क्षेत्र में हर सोमवार को 11 अगस्त तक स्कूल बंद रहेंगे। खास बात यह है कि स्कूलों को सोमवार की छुट्टी की भरपाई के लिए हर रविवार को कक्षाएं संचालित करनी होंगी। यह फैसला कांवड़ यात्रा और महाकालेश्वर मंदिर में सावन में बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
हरिद्वार
कांवड़ मेले के चलते हरिद्वार जिले में 14 से 23 जुलाई तक सभी प्रकार के शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इसमें सरकारी और निजी स्कूल, डिग्री कॉलेज, विश्वविद्यालय, तकनीकी व प्राविधिक संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र शामिल हैं।
पौड़ी (यमकेश्वर ब्लॉक)
पौड़ी जिले के यमकेश्वर विकासखंड में 12 से 23 जुलाई तक स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। यात्रा मार्ग पर आने वाले सभी निजी शिक्षण संस्थानों पर भी यह आदेश प्रभावी रहेगा।