Bank Holidays: इस हफ्ते कब-कब और कहां बंद रहेंगे बैंक? देखें RBI की छुट्टियों की पूरी लिस्ट

punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 12:29 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप 14 से 20 जुलाई 2025 के बीच किसी जरूरी बैंकिंग काम से बैंक शाखा (ब्रांच) जाने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। कई बार जरूरी काम लेकर हम बैंक पहुंचते हैं और वहां ताला लटका मिलता है। इससे न सिर्फ समय खराब होता है, बल्कि काम भी अधूरा रह जाता है।

इस हफ्ते देश के अलग-अलग राज्यों में त्योहारों और स्थानीय आयोजनों की वजह से कई जगहों पर बैंकों की छुट्टियां रहेंगी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, जुलाई के तीसरे हफ्ते में कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। आइए जानते हैं कब और कहां-कहां बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी।

14 से 20 जुलाई 2025 तक कहां-कहां और कब-कब बैंक बंद रहेंगे

  • 13 जुलाई, रविवार – साप्ताहिक अवकाश, पूरे देश में बैंक बंद।
  • 14 जुलाई, सोमवार – मेघालय (शिलॉन्ग) में बेह देइनखलम त्योहार की वजह से बैंक बंद रहेंगे। यह जैंटिया जनजाति का पारंपरिक पर्व है।
  • 16 जुलाई, बुधवार – उत्तराखंड (देहरादून) और हिमाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हरेला पर्व के कारण बैंकिंग कार्य नहीं होगा।
  • 17 जुलाई, गुरुवार – मेघालय में स्वतंत्रता सेनानी यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि पर बैंक बंद रहेंगे।
  • 19 जुलाई, शनिवार – त्रिपुरा (अगरतला) में केर पूजा के कारण बैंकिंग सेवाएं नहीं मिलेंगी। यह पूजा वहां के लोकदेवता केर को समर्पित होती है।
  • 20 जुलाई, रविवार – साप्ताहिक अवकाश, पूरे देश में बैंक बंद।

जुलाई 2025 में आगे की छुट्टियां भी ध्यान रखें

  • 26 जुलाई, शनिवार – चौथा शनिवार, देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 27 जुलाई, रविवार – साप्ताहिक अवकाश।
  • 28 जुलाई, सोमवार – सिक्किम (गंगटोक) में द्रुकपा त्शे-जी पर्व के चलते बैंक बंद रहेंगे।

क्या छुट्टी वाले दिन ऑनलाइन बैंकिंग भी बंद रहती है?

नहीं, छुट्टी के दिन केवल बैंक की शाखाएं बंद रहती हैं। UPI, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, IMPS और RTGS जैसी डिजिटल सेवाएं पहले की तरह चालू रहती हैं। इसलिए अगर आपका काम ऑनलाइन हो सकता है, तो आप घर बैठे ही बैंकिंग सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News