महाराष्ट्र: विट्ठल मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के जाने पर लगी रोक, जानें क्या है वजह?

punjabkesari.in Sunday, Jun 12, 2022 - 08:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 जून को महाराष्ट्र के पुणे जिले में जगतगुरु श्रीसंत तुकाराम महाराज मंदिर के दर्शन से पहले मंदिर न्यास ने परिसर में भगवान विट्ठल मंदिर के गर्भगृह में मंगलवार शाम तक श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति नहीं देने का फैसला किया है। हालांकि, श्रद्धालु भगवान विट्ठल के मंदिर के ‘कीर्तन मंडप' से दर्शन कर सकते हैं।

एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि न्यास ने यह फैसला प्रधानमंत्री के दौरे से पहले मंदिर की सफाई और रखरखाव के लिए लिया है। मंदिर के मुख्य न्यासी नितिन मोरे ने कहा, ‘‘चूंकि गर्भगृह के अंदर सफाई का काम चल रहा है, इसलिए हमने श्रद्धालुओं को (भगवान विठ्ठल) मंदिर के गर्भगृह के अंदर नहीं जाने देने का फैसला किया है। श्रद्धालु मंदिर के कीर्तन मंडप से दर्शन कर सकते हैं।"

उन्होंने कहा कि रविवार से 14 जून की शाम तक श्रद्धालुओं के लिए गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, मोदी मंगलवार दोपहर करीब पौने दो बजे जगतगुरु श्रीसंत तुकाराम महाराज मंदिर का उद्घाटन करेंगे। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News