सरकार ने स्कूलों में एनर्जी ड्रिंक और ''स्टिंग'' पर लगाया बैन, हेल्थ मिनिस्टर ने बताई वजह

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 07:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क : पंजाब सरकार ने सभी स्कूलों में एनर्जी ड्रिंक और 'स्टिंग' जैसे पेयों पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। यह घोषणा पंजाब के हेल्थ मिनिस्टर बलबीर सिंह सिद्धू ने मानसा में मीडिया से बातचीत के दौरान की। उन्होंने बताया कि यह फैसला बच्चों को नशे से दूर रखने और खाने-पीने की चीजों को शुद्ध बनाने की मुहिम के तहत लिया गया है।

बच्चों को नशे से बचाना सरकार की प्राथमिकता

हेल्थ मिनिस्टर ने साफ कहा कि जो लोग बच्चों को एनर्जी ड्रिंक देंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि सरकार नशे को जड़ से खत्म करने की कोशिश कर रही है और इसके लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

नशा तस्करों पर कार्रवाई जारी

सरकार और पुलिस मिलकर नशा तस्करों पर लगाम कस रहे हैं। मंत्री ने कहा कि बड़े-बड़े ड्रग तस्करों को पकड़ने की तैयारी है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

खाने की चीजों की शुद्धता पर ज़ोर

सरकार ने शुद्ध दूध, पनीर, मिठाई और दूसरी खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। जो दुकानदार और कारोबारी साफ-सुथरा सामान बेचेंगे, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। वहीं, मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मानसा में नशीले कैप्सूल पर भी रोक

मानसा जिले में 'सिग्नेचर' जैसे नशीले कैप्सूल की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। मेडिकल दुकानदारों की बैठक बुलाकर उन्हें इन दवाओं की बिक्री बंद करने को कहा गया है। हालांकि जब मानसा के सिविल हॉस्पिटल की स्थिति पर सवाल पूछा गया, तो हेल्थ मिनिस्टर ने सिर्फ इतना कहा कि इस पर ध्यान दिया जाएगा और अस्पतालों में सुविधाएं बेहतर की जाएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News