आयुष-64: कोरोना के हल्के लक्षणों में कारगर दवा, दिल्ली में इन केंद्रों में मिल रही फ्री

punjabkesari.in Monday, May 10, 2021 - 12:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में सात केंद्रों पर आज कोरोना के मरीजों को जड़ी-बूटियों के मिश्रण से तैयार दवा 'आयुष-64' फ्री दी जा रही है। आयुष मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मरीज या उनके प्रतिनिधि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की रिपोर्ट और आधार कार्ड दिखाकर आयुष-64 गोलियों का एक पैक इन केंद्रों से फ्री ले सकते हैं।

 

सात केंद्रों पर अलग-अलग समय पर आयुष-64 दवा प्राप्त की जा सकती है, जिनमें अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) , मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, यूनानी औषधि क्षेत्रीय अनुसंधान संस्थान, सफदरजंग अस्पताल में यूनानी चिकित्सा केंद्र, जामिया मिलिया इस्लामिया में यूनानी स्पेशिएलिटी केंद्र, पंजाबी बाग स्थित केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान और केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद शामिल हैं। आयुष-64 कोरोना के हल्के एवं मध्यम संक्रमण वाले मरीजों के उपचार में उपयोगी दवा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News