69.72 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च हुई ऑडी लिमेटेड एडिशन क्यू5 एसयूवी

punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2023 - 11:58 AM (IST)

ऑटो डेस्क: लग्ज़री कार निर्माता Audi ने आधिकारिक तौर पर लिमेटेड एडिशन क्यू5 एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। नए एडिशन को टेक्नॉलाजी वेरिएंट में exclusive Mythos Black एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में उतारा है। इसके केबिन में okapi Brown शेड दी है।

लिमिटेड एडिशन क्यू5 में ब्लैक ऑडी रिंग्स, ग्रिल, रुफ रेल्स, एलईडी लाइट्स, पैनोरमिक सनरुफ, कंफर्ट की फॉर कीलेस एंट्री और सेंसर कंट्रोल बटू लिड ऑपरेशन दिया है। इसका केबिन में लेदर अपहोल्सट्री, 8 एयरबैगस्,पार्क असिस्ट, 3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 30 कलर एंबिएंट लाइटिंग और वॉयरलैस चार्जिग ऑप्शन जैसी सुविधाएं दी हैं। अन्य फीचर्स में 10 इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन,19 स्पीकर्स और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News