कभी देखी है ऑडी से दूध की डिलीवरी, पूर्व बैंक मैनेजर ने शुरू किया अनोखा बिजनेस
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 04:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क। हरियाणा के फरीदाबाद में एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक अपनी लग्जरी कार ऑडी से दूध की सप्लाई करता हुआ नजर आ रहा है। इस युवक का नाम अमित भड़ाना है और चौंकाने वाली बात यह है कि वह पहले एक बैंक में मैनेजर की नौकरी करते थे।
आपने देखा क्या ऑडी कार वाला दूधिया, वजह जान आप भी रह जाएंगे हैरान#HaryanaNews #Faridabad #MilkVendorAmitBhadana #MohtabadVillage #MilkSupplyFromAudicar pic.twitter.com/rR6FMp7PWv
— Punjab Kesari Haryana (@HaryanaKesari) April 27, 2025
अमित भड़ाना के अनुसार कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने बैंक जाना बंद कर दिया था। इसी समय उन्होंने अपने भाई के दूध के व्यवसाय में हाथ बंटाना शुरू किया। धीरे-धीरे यह काम उन्हें इतना पसंद आया कि उन्होंने इसे ही अपना मुख्य व्यवसाय बना लिया। अब अमित अपनी ऑडी कार का इस्तेमाल दूध की डिलीवरी के लिए करते हैं जिसे देखकर लोग हैरान भी होते हैं और उनकी लगन की तारीफ भी करते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और अमित की कहानी लोगों को खूब प्रेरित कर रही है।