रोजी-रोटी को तरसे गुलाम कश्मीर PoK के लोग, बोले- 'मोदी से कहो हमें पाकिस्तान से मुक्ति दिलाएं'
punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 06:34 PM (IST)

मुजफ्फराबादः पाकिस्तान के कब्जे वाले गुलाम कश्मीर (PoK) में आसमान छूती महंगाई, खाद्य पदार्थों की कमी के अलावा कई अन्य मांगों को लेकर जनता सड़कों पर उतर चुकी है। नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में बिजली की कीमत पिछले तीन महीनों में दोगुनी हो गई है। गुलाम जम्मू कश्मीर में आटे और अन्य जरूरतों पर लगने वाले भारी टैक्स से भी लोगों को परेशानी हो रही है।
PoK के लोग बड़े पैमाने पर पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शनों में हिस्सा ले रहे हैं। जनता इसके लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में चौधरी ने खुलासा किया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले गुलाम कश्मीर में लोग महंगाई, बिजली की कटौती, खाद्य असुरक्षा और कई अन्य चिंताओं से जूझ रहे हैं। उन्होंने खुलासा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले गुलाम कश्मीर के लोग अवैध कब्जे से मुक्ति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मदद मांग रहे हैं। गुलाम जम्मू कश्मीर नियंत्रण रेखा (LoC) के पास रहने वाले लोगों ने नारे लगाए कि मोदी से कहो कि हमें पाकिस्तान के अवैध कब्जे से आजादी दिलाए। हम भूख से मर रहे हैं। एक पीड़ित
शब्बीर चौधरी ने पाकिस्तान की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि गुलाम कश्मीर में लोगों को बिजली के बिल का अधिक भुगतान करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, जबकि इस क्षेत्र में बिजली का सबसे अधिक उत्पादन होता है। बता दें कि PoK में रहने वाले लोग पिछले कई दशकों से पाकिस्तान के कुशासन के कारण त्रस्त हैं। उन्होंने भारत से मदद मांगी है, जो आजादी के लिए उनकी आशा की किरण बनकर खड़ा है। पाकिस्तान सरकार ने हमेशा से यहां रहने वालों के साथ दोयम दर्जे के नागरिकों जैसा व्यवहार किया है।