‘पाकिस्तान से सिर्फ आतंक और PoK पर होगी बात, तीसरे पक्ष की कोई जगह नहीं’: एस जयशंकर
punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 05:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि पाकिस्तान से बातचीत केवल आतंकवाद और PoK पर होगी। उन्होंने यह भी दोहराया कि किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता स्वीकार नहीं की जाएगी।
द्विपक्षीय संबंधों में कोई बदलाव नहीं-
दिल्ली में होंडुरास दूतावास के उद्घाटन के दौरान जयशंकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हमारे दृष्टिकोण में कोई बदलाव नहीं आया है। वर्षों से, यह एक समझौता रहा है कि हमारे संबंध और व्यवहार पूरी तरह से द्विपक्षीय होंगे।"
आतंकवाद पर ठोस कार्रवाई जरूरी-
जयशंकर ने प्रधानमंत्री मोदी के रुख को दोहराते हुए कहा, "पाकिस्तान को आतंकवादियों के बुनियादी ढांचे को बंद करना होगा। वे जानते हैं कि उन्हें क्या करना है। हम आतंकवाद पर चर्चा के लिए तैयार हैं।" उन्होंने आगे कहा कि कश्मीर पर चर्चा का एकमात्र मुद्दा पाकिस्तान के PoK में अवैध रूप से कब्जाए गए भारतीय क्षेत्र को खाली कराना है।
सिंधु जल समझौता स्थगित-
विदेश मंत्री ने सिंधु जल समझौते पर भी कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा, "सिंधु जल संधि स्थगित है और तब तक स्थगित रहेगी जब तक पाकिस्तान सीमा पार से आतंकवाद को नहीं रोकता।"
अंतर्राष्ट्रीय समर्थन भारत के साथ-
जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान के साथ तनावपूर्ण स्थिति में भारत को अंतर्राष्ट्रीय समर्थन मिला है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का जिक्र करते हुए कहा कि अपराधियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से उन्हें जवाबदेह ठहराया गया।