अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2017 - 12:33 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को महिला अलगाववादी संगठन ‘दुख्तरान-ए-मिल्लत’ की प्रमुख आसिया अंद्राबी और उसके निजी सचिव सोफी फहमीदा को गिरफ्तार कर लिया।


पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस के एक दल ने आसिया के घर पर छापा मारकर उसको और सोफी फहमीदा को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कोई कारण नही बताया है लेकिन यह आरोप लगाया गया कि आसिया पहले राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल रही हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि आसिया भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल हुई हैं। अतीत में भी अलगाववाद समर्थक नेता ने भारत के स्वतंत्रता और गंतण्त्र दिवस के अवसरों पर पाकिस्तानी झंडे फहराने के अलावा पाकिस्तानी देशभक्ति गीत गए हैं।


54 वर्षीय आसिया पाकिस्तान का समर्थन करने वाली अलगाववादी नेता है। पूर्व मे पाकिस्तानी झंडा लहराते हुए आसिया की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। इसके अलावा मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद भी एक रैली में फोन पर आसिया से संपर्क करने की बात मान चुका है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News